
आज पुलवामा अटैक 14 फ़रवरी 2019 में आतंकी हमले में 45 वीर जवान शहीद हुए थे जिसके सम्मान में शहीद वीर जवान सी एम डी चौक में शहीदों के सम्मान में शहादत दिवस के रूप में दिया और मोमबत्ती जला कर पुष्पांजलि श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि और मौन शहीद भगत सिंह युवा मंच के द्वारा किया गया इसमें मध्य मण्डल के भाजपा अध्यक्ष पं देवेंद्र विक्की पाठक जी दक्षिण मण्डल भाजपा अध्यक्ष शैलेन्द्र यादव जी भाजपा वार्ड नंबर 35 के प्रत्याशी आशीष गुप्ता जी और शहीद भगत सिंह युवा मंच के संस्थापक आशुतोष वासु नामदेव और वार्ड शहर के प्रतिष्ठित नागरिक और युवा उपस्थित रहे.