अवैध निर्माण में ग्राम पंचायत लोखण्डी में रामघाट, एवं हाला बोर्ड कॉलोनी कि ओर अत्याधिक मात्रा में शासकीय भूमि कि खरीदी बिक्री एवं अवैध निर्माणो

जिसके लिए ग्राम सरपंच एवं समस्त ग्रामवासी अत्यंत आक्रोषित है, जिसके लिए पूर्व में भी महोदय, उप-तहसीलदार गनियारी के पास ग्राम सरपंच एवं ग्रामवासियों द्वारा शिकागत पर तहसीलदार और पटवारी के द्वारा पंचनामा भी तैयार किया गया था ग्राम पंचायत द्वारा दिया इसके बाद आज दिनांक तक किसी भी प्रकार से कोई कार्यवाही नहीं कि गई है. क्यूकि ग्राम के बाहरी लोगों का बसाहट होने से ग्राम में अवैध कार्य जुआ, हरे-भरे वृक्षों को अपने निजी कार्य घर के लिए उपयोग किया जा रहा है, और कई प्रकार अवैध गतिविधियां होता ग्रामवासीयों के द्वारा मना करने पर मारने कि धमकी दी जाती है जहां शिकायत करना है करलो गृत कि जाती है। एवं ग्राम के ही निवासी श्री पुन्नी लाल भार्गव, मंगलदास भार्गव, स्व. श्री अंजोरदास भागंत जे तहसीलदार द्वारा प्राप्त प‌ट्टे कि भूमि पर निर्माण कार्य कर रहा है जिसे माननीय तहसीला जी द्वारा एकपक्षीय कार्यवाही करते हुए बेदखली का मोर्टिस जारी किया है, यह बात प दुखदायी है कि ग्राम के जिस व्यक्ति कि पिढ़ी इस मिट्टी में दफन हो गई पुवर्जी के समय से रहे है, उनको घर से बेदखल किया जा रहा है जबकि ग्राम ले बाहरी व्यक्ति बेखौफ होकर कर शासकीय भूमि कि खरीदी बिक्री किया जा रहा है। ग्राम के ही निवासी पुन्नी लाल भार्गव, श्री मंगलदास भार्गव, स्व. भार्गव द्वारा जो निर्माण कार्य किया गया है उसे माननीय तहसीलदार महोदय जी ने नोटिस जारी किया है, उसके साथ-साथ पूर्व में हुए अवैध निर्माण को बेदखली का नोटि उन्हे बेदखल कराया जाये जिसके लिए हम सब ग्रामवासी सोपके आभारी रहेंगे। पूर्व में माननीय तहसीलदार, पटवारी, सरपंच, ग्राम कोटवार ग्रामवासियों द्वारा अवैध नीर्माण पंचनामा तैयार किया गया है एवं सूचीबद्ध अतिक्रमणकारियों का लिस्ट तैयार किया गया है उ एवं अतिक्रमणकारियों कि सूची निकलवाकर निष्पक्ष जाँच कर निष्पक्ष कार्यवाही करने कि मांग तहसीलदार के आदेश का उल्लंघन कर रहे है. किंतु ग्राम के व्यक्ति पर ग्राम के बाहरी व्यक्ति को पनाह देना ये कहा का न्याय है पंचायत लोखण्डी सदैव आपके सहयोग के लिए तत्पर है। जिसके लिए हम ग्रामवासी एवं सरग ग्राम के किसी व्यक्ति को निशाना बनाकर उन अत्याचार ना किया जाये निष्पक्ष जाँच एवं कार्यवाही करने की मांग।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed