

बिलासपुर- कहीं पर भी अगर आप कचरा फैला रहे हैं या सड़क पर मलबे को डंप किया है तो स्वच्छता पेट्रोल की टीम से आप नहीं बच सकते। सड़क पर,सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फेंककर और निर्माण सामग्री को डंप करने वाले 37 लोगों के खिलाफ नगर निगम ने पिछले तीन दिनों में कार्रवाई कर जुर्माने के तौर पर 70 हजार 200 रूपये वसूल किया गया है और निर्माण सामग्री को जब्त किया गया है। यें कार्रवाई जोन और स्वच्छता पेट्रोल के द्वारा संयुक्त रूप से सभी जोन क्षेत्र में की गई है।
बीच सड़क में निर्माण सामग्री और मलबा डंप कर देने से ट्रैफिक जाम और प्रदूषण फैल रहा है। आवागमन में लोगों को तकलीफ़ों का सामना करना पड़ता है तथा हादसे भी अधिक होते हैं इसके अलावा स्वच्छता पर भी प्रतिकूल असर पड़ता है । जुर्माने की कार्रवाई के दौरान भवन मालिकों को और कचरा फेंकने वालों को दोबारा ऐसे करते पाए जाने पर अधिक जुर्माने की चेतावनी भी दी गई है। जोन के अलावा स्वच्छता पेट्रोल की टीम भी शहर में गंदगी करने वालों पर नज़र रखेगी।