बिलासपुर- कहीं पर भी अगर आप कचरा फैला रहे हैं या सड़क पर मलबे को डंप किया है तो स्वच्छता पेट्रोल की टीम से आप नहीं बच सकते। सड़क पर,सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फेंककर और निर्माण सामग्री को डंप करने वाले 37 लोगों के खिलाफ नगर निगम ने पिछले तीन दिनों में कार्रवाई कर जुर्माने के तौर पर 70 हजार 200 रूपये वसूल किया गया है और निर्माण सामग्री को जब्त किया गया है। यें कार्रवाई जोन और स्वच्छता पेट्रोल के द्वारा संयुक्त रूप से सभी जोन क्षेत्र में की गई है।

नगर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार के निर्देश पर नगर निगम द्वारा स्वच्छता के लिए विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं। निगम कमिश्नर श्री कुमार ने सभी जोन कमिश्नरों को गंदगी फैलाने और निर्माण सामग्री को सड़क पर डंप करने वालों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए है। जिसके बाद सभी जोन द्वारा पिछले तीन दिनों से लगातार कार्रवाई जारी है।

बीच सड़क में निर्माण सामग्री और मलबा डंप कर देने से ट्रैफिक जाम और प्रदूषण फैल रहा है। आवागमन में लोगों को तकलीफ़ों का सामना करना पड़ता है तथा हादसे भी अधिक होते हैं इसके अलावा स्वच्छता पर भी प्रतिकूल असर पड़ता है । जुर्माने की कार्रवाई के दौरान भवन मालिकों को और कचरा फेंकने वालों को दोबारा ऐसे करते पाए जाने पर अधिक जुर्माने की चेतावनी भी दी गई है। जोन के अलावा स्वच्छता पेट्रोल की टीम भी शहर में गंदगी करने वालों पर नज़र रखेगी।

*कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी,सड़क को साफ रखें*
सड़क और सार्वजनिक स्थानों पर कचरा,निर्माण सामग्री,मलबा डंप करने वालों के खिलाफ़ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। निगम प्रशासन ने हरवासियों से अपील करते हुए कहा की निर्माण सामग्री सड़क पर बिल्कुल भी डंप ना करें,सड़क पर डंप करने से यातायात और हादसे की संभावना हमेशा बनी रहती है साथ ही गंदगी भी होती है और कचरा बाहर ना फेंके,कचरा कलेक्शन गाड़ियों को दें।
Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *