बिलासपुर, तेलुगू संयुक्त समाजम कल्याण समिति के द्वारा पवित्र कार्तिक मास में कार्तिक शुक्ल नवमी तिथि अक्षय नवमी यानी आंवला नवमी के दिन आनंदमय वनभोजनम महोत्सव का कार्यक्रम दिनांक – 10 नवंबर, दिन – रविवार, स्थान – श्री दर्शन मुनि उदासीन आश्रम, छठ घात के मुख्य द्वार के बगल वाले मुख्य द्वार के अंदर, अरपा नदी के किनारे, बिलासपुर में, समय सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया है। इस आंवला नवमी पर्व में तेलुगू समाज के लगभग 1000 भक्तजन शामिल हुए जिसमें अधिकांश महिलायें थी और साथ ही साथ बुजुर्ग, बच्चे एवं पुरूष भी शामिल हुए।
रविकन्ना ने जानकारी दी – इस आंवला नवमीं पर्व में सबसे पहले तेलुगू समाज की महिलायें द्वारा सामूहिक विष्णु पुराण एवं लालिता शहस्त्रम का पाठ किया गया क्योंकि आंवला नवमी के दिन भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा करनी चाहिए. इसके बाद आंवले के पेड़ के पास दीया जलाकर पूजा अर्चना किये। इसके बाद आंवला पेड़ के नीचे आसन बिछाकर पूरे परिवार के साथ भोजन किये ऐसा करने से माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती हैं. आंवला भगवान विष्णु को अत्यंत प्रिय फल है और आंवले के वृक्ष में सभी देवी देवता निवास भी करते हैं. इसलिए इस वृक्ष की पूजा अर्चना की जाती है।
ये भी मान्यता है कि विष्णु पुराण एवं लालिता शास्त्रम के पाठ को सुनने मात्र से भी भगवान विष्णु जी का आर्शीवाद एवं सुख, समृद्धि, ऐश्वर्या प्राप्त होता है। सभी सुहागिन महिलाओं को फलदान लगभग 500 महिलाओं को श्रीमती बी लक्ष्मी पति बी मोहनराव जी एवं श्रीमती जी पद्मावती पति एस श्रीनिवासराव के द्वारा दिया गया है। उपस्थित सभी भक्तजन भक्तिमय एवं श्रद्घापूर्ण माहौल में विष्णु पुराण एवं लालिता शास्त्रम के पाठ को सुन रहे थे।
इसके बाद इस पर्व में उपस्थित हुए समाज के महिलाओं एवं बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता किया गया जिसमें 5 वर्ष से ऊपर एवं 5 वर्ष से छोटे लडकियों का दौड़ विजेता कु के प्रियंका, कु पी उपेक्षा, कु जे तेजस्वनी. कु बी मीना, कु कृति नायडू, कु आर वंशिका, कु के अंशिनी, लड़कों का दौड़ यशवनी, एम उधाबाव, वाई जयवर्धन. लड़कियां 10 वर्ष के ऊपर कु वाई शनी, कु परी, कु अनन्यराव, महिलाओं का बेलून दौड़ श्रीमती एल साईं पुअसन्ना, श्रीमती चंदिनी, श्रीमती ई ईश्वरी. महिलाओं का बाल्टी में बॉल डालने वाला प्रतियोगिता श्रीमती जी रेणुका, श्रीमती आर रामा देवी, श्रीमती बी लक्ष्मी. लड़कों का दौड़ विजेता टी दक्ष, पी गोलो, दक्षित. लड़कों का दौड़ धीर, पवन, साजन। आये हुए सभी भक्तजनों के बीच में लक्की ड्रा निकाला गया जिसमें बी लता, शेखर, मीनाक्षी मूर्ति, जी यशमिता, एम राजश्री…इसके बाद आये हुए सभी भक्तजनों के बीच में लक्की ड्रा निकला गया जिसमें…. इसके बाद आये हुए सभी भक्तजनों को सात्विक महाप्रसाद (भोजन) ग्रहण कर आर्शीवाद प्राप्त लिये।
इस आंवला नवमीं पर्व को सफल करने के लिए तेलुगू संयुक्त समाजम कल्याण समिति के सदस्यगण जिसमें सर्वश्री बी वेणुगोपाल राव, आर श्रीनिवासराव (डब्बू भैया), व्ही मधुसूदनराव, रविकन्ना, एस श्रीनिवासराव, डी कृष्णाराव, व्ही रवि, आर श्रीनिवासराव, के वेंकेटराव, सी चन्द्रशेखर राव, जे जग्गन, एन लोकेश, एस गोविंद राव, श्रीनू (पूर्व पार्षद), जी व्ही नरसिंगमूर्ति, टी सुर्याराव, एन रमन्नामूर्ति, जी व्ही प्रसाद, बी मोहनराव, जी सन्मुख राव, व्ही श्यामू, व्ही वेंकट राव, संदीप, मुकेशराव, सुरेश पटनाला, बी श्रीनिवासराव, एम जी राव, एम एस नारायणा, एम के पटनायक, ए कृष्णाराव, जी काशीराव, डी श्रीनिवासमूर्ति, ई जनार्दनराव, श्रीनू (फ़ोटो ग्राफर), एन व्ही राजू, अनिल कुमार नायडू, मनोरथ बाबू, शिवा नायडू, बी रामाराव, बालाजी एवं अन्य सदस्यगण इस कार्यक्रम को सफल करने में लगे हुए थे।