जिला पंचायत सामान्य सभा बैठक में अधिकारियों पर गरजी, स्मृति त्रिलोक श्रीवास,( पेयजल, स्वास्थ्य, खनिज विभाग मे अवैधानिक भुगतान सहित जनहित मुद्दों को प्रमुखता से उठाया),, जिला पंचायत बिलासपुर में आज सामान्य सभा का आयोजन किया गया था, इस अवसर पर कांग्रेस नेत्री एवं जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 3 श्रीमती स्मृति त्रिलोक श्रीवास ने ग्राम पावसारा हरदी बैमा, नगोइ, खैर फरहदi नगरौड़ी, शिल्पहारी सहित अनेक ग्रामों में पेयजल की समस्या पर तत्काल हैंड पंप उत्खनन करने, पावसारा के आवासपiरi खपराखोल मानिकपुर नगरौली धूमi आदि ग्रामों में में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने, ग्राम पंचायत वेद परसदा में कार्यकाल समाप्ति के पश्चात भी सरपंच के द्वारा एक करोड़ ₹8 लाख अवैधानिक तरीके से निकiलने पर कार्रवाई, खनिज विभाग में रेत के अवैध उत्खनन, स्वास्थ्य संबंधी, कृषि विभाग के अनेक जनहित मुद्दों को बहुत प्रमुखता से उठाया,, और अधिकारियों पर गरजती रही, इस अवसर पर सभी विभाग अधिकारियों ने उनके द्वारा उठाए मांगों को प्रमुखता से लेते हुए निराकरण करने का आश्वासन दिया है,, श्रीमती स्मृति त्रिलोक श्रीवास् ने वन नेशन वन इलेक्शन के तहत लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव कराए जाने का पुरजोर तरीके से विरोध किया, उन्होंने कहा कि राज्य के अलग मुद्दे होते हैं तथा केंद्र स्तर देश के स्तर के अलग मुद्दे होते हैं अलग-अलग मुद्दों को लेकर चुनाव होता है, दोनों चुनाव एक साथ करना अव्यावहारिक होगा, और यदि सरकार खर्चों में कटौती हेतु एक साथी सभी चुनाव करना चाहती है, तो एक साथ नगरी निकाय, स्थानीय निकाय के अंतर्गत महापौर जिला पंचायत सदस्य सरपंच पार्षद जनपद सदस्य के साथ विधायक सांसद सबको एक साथ चुनाव करवा दे, अपने निजी राजनीतिक स्वार्थ हेतु वन नेशन वन इलेक्शन के तहत लोकसभा और विधानसभा चुनाव कराया जाना अव्यावहारिक हैll विदित हो कि श्रीमती स्मृति त्रिलोक पूर्व मे भी जिला पंचायत सदस्य रही है ,अपनी दमदार उपस्थिति, एवं सक्रियता से अपने क्षेत्र के सैकड़ो विकास कार्य करवाए हैll

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed