आखिरी में एनटीपीसी लारा के खिलाफ क्षेत्रीय सरपंच लोगों के गुस्सा फूटा गेट में चक्का जाम किये प्रभावित ग्राम पंचायत सरपंचों ने

रायगढ़ / आज आखिरी में एनटीपीसी लारा के खिलाफ स्थानीय सरपंचो ने आक्रोश जताते हुए सरपंच कृष्णा डनसेना, धनेश्वर प्रधान, जयराम पंडा, गोविंद गुप्ता, सुदामा चौहान, राजू सिदार, तरुण प्रधान, हिमांशु चौहान सभी सरपंच ने स्थानीय युवाओं के रोजगार को लेकर सी एस आर कार्यो में हो रहे मनमानी को लेकर लोहाखान गेट को बंद किया और ये चेतावनी भी दी गई है अगर ध्यान नहीं दिया गया तो ये आंदोलन बड़ा होगा जनहित के लिए देखना लाजिमी होगा एनटीपीसी लारा जो स्थानीय सरपंच स्थानीय युवाओं को तुच्छ समझ रहा है वो स्थानीय जनहित में में अपना दिल नरम करेगा कि नहीं

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *