
हत्या के आरोपियों को हिरीं पुलिस द्वारा चंद घंटे में ही किया गया गिरफ्तार
भाई एवं भाई बहु तथा भतीजा ही निकले हत्यारे
आपसी बटवारा के नाम पर अपने बड़े भाई की कर डाला हत्या
सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया ज्युडिशियल रिमाण्ड पर
प्राचीया थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 08.06.2025 को करीबन 08:30 बजे मेरे ससुर खाना खा कर घर के बाहर पैठा में बैठे थे, मैं बर्तन साफ कर रही थी एवं मेरे पति काम से वापस आकर हाथ पैर थो रहे थे तभी मेरे काका ससुर लेखुराम, काकी सास महेशिया, देवर मिलाप, ईश्वर और 01 नाबालिग सभी लोग एक राय होकर, मिलाप और ईश्वर अपने हाथ में रखे लाटी से हत्या करने के नियत से मेरे ससुर को मारने लगे तभी देवर 01 नाबालिग सब्बल लेकर आया और हत्या करने की नियत से मेरे ससुर के गुप्तांग के पास सब्बल से मार दिया जिससे वहां से खून निकलने लगा। में एवं मेरे पति तथा सास बीच बचाव करने लगे मारपीट करने मेरे ससुर नाली में गिर गये तब मेरे काका ससुर, काकी सास, तथा देवर मिलाप, ईश्वर, 01 नाबालिग वहां से भाग गये तब हमलोग 108 एम्बुलेंश से अपने ससुर फेकुराम को बिल्हा अस्पताल ले गये जहां डॉक्टर साहब द्वारा चेक करके बताया की मेरे ससुर की मृत्यु हो गई।

लेखुराम, महेशिया, और उसके बेटे मिलाप, ईश्वर एवं 01 नाबालिग एक राय होकर लाठी सब्बल से मारपीट कर हत्या किये है कि रिपोर्ट पर अपराध थारा सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रजनेश सिंह के निर्देशन पर तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण श्री अनुज कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय चकरभाठा श्री डी. आर. टण्डन के विशेष मार्ग दर्शन पर टीम गठित कर आरोपीगणों की पतासाजी कर आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर 1. लेखुराम ध्रुव पिता स्व. मैतुराम ध्रुव उम्र 55 साल, 2. महेशिया बाई ध्रुव पति लेखुराम ध्रुव उम्र 55 साल, 3. मिलाप ध्रुव पिता लेखराम ध्रुव उम्र 35 साल, 4. ईश्वर ध्रुव पिता लेखराम ध्रुव उम्र 23 साल, एवं 01 विधि से संघर्षरत बालक साकिनान खरकेना थाना हिरी जिला बिलासपुर छ.ग. का मेमोरण्डम के आधार घटना में प्रयुक्त लाटी, डण्डा, तथा सब्बल को वजह सबूत पर जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया। आरोपियों के विरूद्ध अपराध बारा सदर का आरोप सबूत पाये जाने दिनांक 09.06.2025 को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।