




उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम महापरीक्षा में बिलासपुर जिले से लक्ष्य के सापेक्ष 95 फीसदी शिक्षार्थी शामिल हुए
केंद्रीय जेल में अंगूठा लगाके दाखिल होने वाले बंदी हस्ताक्षर करते हुए बाहर निकलेंगे
कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने छत्तीसगढ़ी बोली में नेवता पाती भेजकर माहौल बनाया था
उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत आज 23 मार्च दिन रविवार को नवसाक्षरो के लिए मुल्यांकन परीक्षा का आयोजन बिलासपुर में हुआ । परीक्षा को लेकर पूरी तैयारी की गई थी चारों विकासखंड में 550 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे कलेक्टर बिलासपुर एवं अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के मार्गदर्शन में उल्लास कार्यक्रम का सञ्चालन जिले में किया जा रहा है राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण से जिले के लिये तीस हजार असाक्षरों को साक्षर करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ था जिन्हें स्वयं सेवकों ने निःशुल्क 200 घंटे का अध्ययन कराया था जिसमें प्रवेशिका के सातों भाग शामिल है असाक्षरों को पढ़ना लिखना संख्यात्मक ज्ञान आदि की जानकारी दी गई थी रविवार को राष्ट्रव्यापी आकलन परीक्षा ऍफ़ एल एन ए टी का आयोजन बिलासपुर में भी किया गया इस आकलन परीक्षा में पचीस हजार असाक्षरों के शामिल होने कि संभावना थी किन्तु परीक्षा समय प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच 15 से 95 वर्ष के बीच के कुल 23760 शिक्षार्थियों ने परीक्षा दी जिसमें 14192 महिला एवं 9568 पुरुष थे I परीक्षा के निर्धारित समय के बीच असाक्षर अपने काम धंधा को छोड़कर परीक्षा केन्द्र में पहुच कर आकलन परीक्षा में शामिल हुए I सबसे ज्यादा परीक्षा केन्द्र कोटा विकासखंड में बनाए गए थे जिसकी संख्या 321 थी उसी प्रकार बिल्हा विकासखंड में 70 मस्तुरी विकासखंड में 61 और तखतपुर विकासखंड में 98 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे I
कलेक्टर महोदय ने बनाया सकारात्मक माहौल
कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण द्वारा स्थानीय छत्तीसगढ़ी बोली में नेवता पाती शिक्षार्थियों तक भेज कर परीक्षा के लिए सकारात्मक माहौल तैयार किया गया था जिसके कारण सभी चिन्हांकित ग्रामों के शिक्षार्थी उत्साह से परीक्षा में शामिल हुए एक नवाचारी गतिविधि के रूप में सराहनीय पहल रहीI
केंद्रीय जेल में अंगूठा लगाने वाले बंदी अब हस्ताक्षर करेंगे
कलेक्टर महोदय के मार्गदर्शन में केन्द्रीय जेल के 142 असाक्षरों बंदियों का भी पंजीयन उल्लास नवभारत कार्यक्रम के अंतर्गत कराया गया था जिनमे महिला असाक्षर बंदी 32 एवं पुरुष बंदियों की संख्या 110 थीI ऐसे बंदी जो पढ़े लिखे हैं वे स्वयंसेवी शिक्षक के रूप में पंजीकृत होकर असाक्षर बंदियों को पढ़ाने लिखाने का कार्य किया उल्लास साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत अपनी पढाई पूरी कर चुके है वे सभी शिक्षार्थी बंदी आकलन परीक्षा में शामिल हुए जिसके लिए केन्द्रीय जेल बिलासपुर में दो परीक्षा केन्द्र बनाया गया था महिला बंदियों के लिए अलग एवं पुरुष बंदियों के लिए अलग जिसमें महिला परीक्षार्थी के रूप में 32 एवं पुरुष परीक्षार्थी के रूप में 105 बंदियों ने परीक्षा दी जिसकी कुल संख्या 137 रही भले ही वे सब अंगूठा लगाके जेल दाखिल हुए थे किन्तु उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत पढना लिखना सीख कर सभी हस्ताक्षर करना सीख चुके हैं जिसके कारण बंदियों के चेहरे में एक विशेष ख़ुशी झलक रही थी
जिले के ऐसे सभी असाक्षर जो आकलन परीक्षा में शामिल हुए हैं उन्हें एन आई ओ एस दिल्ली द्वारा साक्षर होने का प्रमाण पत्र भी दिया जायगा जिसका उपयोग वे सभी शिक्षार्थी आगे समतुल्यता परीक्षा के माध्यम से पाचवी उसके बाद आठवी की परीक्षा में शामिल होने के लिए कर सकेंगे I
विदित हो कि 2011 के जनसांख्यिकी आंकडे को देखे तो बिलासपुर जिले में अभी भी साक्षरता का प्रतिशत 74.76 प्रतिशत है शेष व्यक्क्तियों को साक्षर करने का कार्य केन्द्र सरकार द्वारा समय समय पर विभीन्न योजनाओ के तहत किया जा रहा है वर्तमान में 2030 तक पूरे देश को शत प्रतिशत साक्षर करने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है इसके तहत प्रथम चरण में 2027 तक उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम चलाया जा रहा है I
परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए जिला स्तर पर निरीक्षण दल का भी गठन किया गया था जो 10 बजे से 05 बजे तक पूरे समय परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया
राष्ट्रीय साक्षरता केन्द्र प्रकोष्ठ से भारत सरकार द्वारा भी विशेष आब्जर्वर के रूप में श्री शिवा श्रीवास्तव जी ने बिलासपुर के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया साथ ही वे केन्द्रीय जेल में भी शिक्षार्थी बंदियों की आकलन परीक्षा का निरीक्षण किया
प्रति,
संपादक महोदय
नमस्कार
कृपया आपके द्वरा प्रकाशित दैनिक अखबार एवं पोर्टल में इस खबर को प्राथमिकता से प्रकाशित करने का कष्ट करें ताकि अच्छे से प्रचार प्रसार हो जाय और अधिक से अधिक संख्या में शिक्षार्थी गण परीक्षा केन्द्र तक पहुँच कर आकलन परीक्षा में शामिल हो सके जिला परियोजना अधिकारी जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण बिलासपुर जे के पाटले 9893455115



