
पंचायती आदर्श आचार संहिता के लागू होते ही जिला बिलासपुर के पुलिस कप्तान श्री राजनेश सिंह जी के द्वारा जिला का पूरे राजपत्रित पुलिस अधिकारियों को एवं थाना चौकी प्रभारियों को निर्देश जारी किए गए है जिसके चलते अपराधों को रोकने सभी संदिग्ध स्थानों में पुलिस की कार्यवाहियां देखने को मिल रही है बड़े से बड़े ऊंचे पहुंच रखने वाले आरोपियों को भी अवैध धंधों में शामिल होना पाए जाने पर पकड़ पकड़ कर सलाखों के पीछे डाला जा रहा है यहां तक अवैध रूप से कमाई गई संपत्तियो को भी वैधानिक धाराओं के साथ जप्त की जा रही है ताकि नशा के कारोबारियों से मुक्ति दिलाकर समाज में स्वक्ष्य वातावरण बनाया जा सके चेतना जागरूकता अभियान एवं यातायात जागरूकता अभियान सभी थाना एवं चौकी क्षेत्र में संचालित हो रही है आज भी यातायात की पाठशाला एवं चेतना अभियान की सतत् जानकारी प्रयास अकादमी के बच्चों को मोपका पुलिस सहायता केंद्र के माध्यम से प्रभारी संजीव सिंह एवं मोपका पुलिस स्टाफ के द्वारा दी गई है जिले पुलिस कप्तान के कड़े निर्देश उपरांत छठघाट के आसपास एवं चौक चौराहों में घूमने वाले असामाजिक किस्म एवं आपराधिक किस्म के व्यक्तियो के खिलाफ प्रतिबंधात्मक एवं बॉन्ड ओवर की कार्यवाही जारी है
: पुसके मोपका के रात्रि गड़ना में पूरे स्टाफ को आदर्श आचार संहिता के बारे वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन कर लगातार वैधानिक कार्यवाही करने बताया गया
