
ग्राम बेहतराई में जनपद पंचायत सदस्य मथुरा प्रसाद सूर्यवंशी ने महतारियों की हक व सेवा में मितानिन हमेशा रहती हैं तत्पर
मितानिन दिवस पर जनपद पंचायत सदस्य मथुरा प्रसाद सूर्यवंशी ने मितानिनों का श्रीफल व शाल भेंटकर किया सम्मान आयोजक बिलासपुर बेहतराई में मितानिन दिवस पर जनपद पंचायत सदस्य मथुरा प्रसाद सूर्यवंशी ने मितानिनों का सम्मान श्रीफल व शाल भेंटकर किया, साथ ही सभी सभी मितानिनों को पुष्प गुच्छ देकर मितानिनों का मुंह मीठा कराया। इस दौरान जनपद पंचायत सदस्य मथुरा प्रसाद सूर्यवंशी ने कहा कि मितानिन हर क्षेत्र में सेवा देती है। बच्चों का स्वास्थ्य व देखभाल हो या महतारियों का हक व सेवा की बात हो हमेशा मितानिन तत्पर रहती हैं। कोरोना कार्यकाल में इनकी सेवा का जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। मितानिनों ने लगातार सेवा देकर समाज को मजबूती प्रदान करने का काम करती है। मितानिन उनका सम्मान एक दिन ना कर हम सभी को हमेशा करना चाहिए। पुरे अपने जनपद पंचायत सदस्य मथुरा प्रसाद सूर्यवंशी के क्षेत्र क्रमांक 18 के सभी मितानिनो को साड़ी, श्री फल और प्रश्स्ती पत्र देकर और अपने क्षेत्र के सक्रिय महिलाओं को दरी श्री फल देकर और कोटवारों को साल और श्रीफल से सम्मानित किया गया।

