♦️ पुरानी रंजिश पर से रास्ता रोककर हत्या करने के नियत से चाकू से किया हमला।

♦️ दुकान के पास सिगरेट पीने से मना करने पर रंजिशरत था आरोपी।

♦️ आरोपी के कब्जे से धारदार चाकू किया गया जप्त।

♦️ आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय किया गया पेश।

नाम आरोपी
दुर्गेश कुमार साहू उर्फ पंगा पिता राम किशुन उम्र 25 वर्ष निवासी हनुमान मंदिर के पास चिंगराजपारा थाना सरकण्डा।

प्रार्थी आखराम साः पिता स्व पुनाराम साहू उम्र 73 वर्ष निवासी लक्ष्मी चौक चिंगराजपारा का रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका लड़का विरेन्द्र साहू भरत चौक में कटर मशीन, ग्रील मशीन का रिपेयरिंग का दुकान है । जो आज दिनांक को खाना खाकर अपने दुकान जा रहा था कि सुबह करीब 11.50 बजे लक्ष्मी चौक के पास दुर्गेश साहू उर्फ पंगा मेरा लड़का विरेन्द्र साहू का रास्ता रोककर अश्लील गाली गुप्तार देने लगा जिसे मना करने पर हत्या करने के नियत अपने पास रखे धारदार हथियार चाकू से मेरे बेटा विरेन्द्र साहू के गर्दन के पीछे पीठ में 6-7 बार वार कर गंभीर चोट पहुंचाया है। घटना के संबंध में विरेन्द्र साहू से पूछने पर बताया कि पूर्व में दुर्गेश साहू दुकान के पास आता था और बीडी सिगरेट पीते रहता था जिसे मना किया था इसी बात पर से रंजिश रखा हुआ था। और आज घात लगाकर रास्ता रोककर हत्या करने नियत से चाकू से वार कर चोट पहुंचाया है, प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अपराध दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भापुसे) द्वारा तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया । जिनके निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) बिलासपुर श्री उमेश कुमार कश्यप एवं सी.एस.पी (सरकंडा) श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरकण्डा निरीक्षक तोप सिंह नवरंग के नेतृत्व में टीम बनाकर आरोपी दुर्गेश कुमार साहू उर्फ पंगा को अमरैया चौक चिंगराजपारा में घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसके कब्जे से धारदार हथियार जप्त कर विधिवत् गिरफ्तार किया गया और आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *