


तमनार ब्लॉक बड़गाव ग्राम पंचायत भारत सरकार आदिकर्म योगी अभियान की जानकारी दी गई
रायगढ़ तमनार/ दिनांक 17 सितंबर 2025 को तमनार ब्लॉक जिला रायगढ़ के ग्राम बडगांव पंचायत मे भारत सरकार के आदीकर्म योगी अभियान के तहत गांव वालो के साथ ट्रायबल विभाग के माननीय श्री धर्मेन्द्र
बैस एवं नेहरु युवा केंद्र के पूर्व डायरेक्टर माननीय श्री बलबीर शर्मा पूर्व सरपंच भेलवांटिकरा हेमंत डनसेना ,गुरुदयाल मालाकार एवं सरपंच श्रीमती राठिया पति ललित राठिया पूर्व सरपंच गांव के उपसरपंच पंच गांव के महिलाओं एवं पुरुषों के बीच बैठक कर मोदी सरकार के आदीकर्म योगी अभियान के विषय मे विस्तार से ग्रामवासियों को श्री धर्मेन्द्र बैस जी द्वारा जानकारी दिया गया।



