जहां फैली थी गंदगी उसे साफ कर बनाई रंगोली,ताकि नागरिक जागरूक हो सकें

स्वच्छता का दिया जा रहा संदेश

बिलासपुर-शहर के ऐसे स्थान जहां लोग अक्सर कचरा फेंक कर उसकी सूरत बिगाड़ देते हैं, जिससे शहर की खूबसूरती पर दाग लग जाता है पर नगर पालिक निगम की एक अभिनव पहल से यें स्थान शहर के खूबसूरत स्थानों में तब्दील होने जा रहा है । जी हां शहर के चौक-चौराहों के पास की इन खाली जगहों पर लोग कचरा फेंक दिया करते थे जिससे यहां कचरे ढेर लगा रहता था.नगर पालिक निगम के कमिश्नर श्री अमित कुमार के निर्देश पर इन जगहों को साफ करके रंगोली के ज़रिए स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है.ताकि लोग कचरा फेंक कर गंदगी ना फैलाएं । ये सारी कवायद इन खाली जगहों पर गंदगी होने से बचाना और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए किया जा रहा है।

शहर को स्वच्छ, सुंदर बनाने के उद्देश्य से नगर निगम द्वारा कई नए कदम उठाए जा रहें हैं । खासकर सफाई अभियान को गति देने व शहर के लोगों को सफाई के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से अभियान की शुरुआत की गई है। शहर के मोहल्ले और रोड किनारे लोग खाली जगह देखकर कचरा फेंक देते हैं,निगम द्वारा सफाई करने बाद फिर से वहां कचरे का अंबार लग जाता है।


इसे देखते हुए निगम कमिश्नर अमित कुमार ने सभी जोन कमिश्नरों को निर्देश दिए की अपने जोन क्षेत्रों में ऐसे स्थानों को चिन्हित कर सफाई करने के बाद वहां रंगोली बनाकर स्वच्छता का संदेश दें ताकि कोई भी उस स्थान पर कचरे फेंकने से पहले एक बार विचार करें। इस पहल से गली,नुक्कड़ तो स्वच्छ होगा नागरिक भी जागरूक होंगे। निगम कमिश्नर के निर्देश के बाद सभी जोन द्वारा इस पर अमल शुरू कर दिया है।

बिल्लू का संदेश भी दिया गया है

जीवीपी यानी गार्बेज वलरेबल प्वाइंट (सबसे ज्यादा कचरा जमा होने वाली जगह) पर इससे पहले निगम द्वारा बोर्ड लगाकर और वाॅल पेंटिंग के ज़रिए स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर बिल्लू बिलासपुरिया का संदेश भी दिया गया है,ताकि जनजागरूकता फैले और जीवीपी प्वाइंट स्वच्छ बन सकें।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *