कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित

कलेक्टर अवनीश शरण ने पोषण पुनर्वास केन्द्र में बच्चों की दर्ज संख्या के विरूद्ध लाभान्वित होने वाले बच्चों की कम संख्या पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने इसमें कोताही बरतने पर तखतपुर, रतनपुर और बिल्हा के सीडीपीओ और सेक्टर सुपरवाइजरों को नोटिस थमाने कहा है। कलेक्टर ने आज जिला स्वास्थ्य समिति की मंथन सभाकक्ष में आयोजित बैठक में इस आशय के निर्देश दिए।


कलेक्टर ने मलेरिया और डायरिया से निपटने के लिए अप्रैल माह से ही कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 30 मार्च के प्रवास की भी जानकारी देते हुए सभी को पूरी गंभीरता से अपनी जिम्मेदारी निभाने कहा।


कलेक्टर ने बैठक में स्वास्थ्य विभाग के लिए अस्पताल भवन, दवाई आदि सुविधाओं की विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री के 30 मार्च को बिलासपुर प्रवास कार्यक्रम की रूपरेखा बताई। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल में 120 सेक्टर होंगे। हर सेक्टर में मितानिन की ड्यूटी रहेगी। 10 पार्किंग स्थल में भी मेडिकल की सुविधा के साथ अधिकारी तैनात रहेंगे। कलेक्टर ने सीएमएचओ को निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल पर कम से कम दो लाईफ सेविंग एम्बुलेंस लगाई जाए। इसके अलावा उन्होंने कहा की सभी अधिकारियों कर्मचारियों की ड्यूटी लगाए और यह सुनिश्चित करें की वे कार्यक्रम स्थल पर समय पर पहुँच जाए।


कलेक्टर ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए लू से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने कहा और जगह-जगह ओआरएस कॉर्नर भी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों की भी समीक्षा की बताया गया कि विगत वर्ष जिले में 69 ग्राम पंचायत टीबी मुक्त हुए है। कोटा के दुरस्थ वनांनचलों में चल रहे बाईक संगवारी एम्बुलेंस की भी जानकारी ली। डीपीएम ने बताया कि संगवारी एम्बुलेंस से अब तक साढ़े 6 हजार लोगों को लाभान्वित किया जा चुका है। कलेक्टर ने अधोसंरचना विकास के अंतर्गत बड़ी संख्या में स्वीकृत स्वास्थ्य केन्द्र, भवन एवं अन्य संरचनाओं के निर्माण की धीमी गति पर नाराजगी जाहिर की। विशेषकर सीजीएमएससी का काम काफी मंथर गति से चल रहा है। उन्होंने गर्भवती महिलाओं के शत-प्रतिशत पंजीयन के साथ ही सभी का हीमोग्लोबिन जांच कराने कहा है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *