वार्ड क्रमांक 42 शहिद चंद्रशेखर आजाद नगर तोरवा पावर हाउस से देवरी खुर्द चौक एफसीआई गोदाम और अरपा नदी के किनारे बसे इस वार्ड में लगभग वोटर की संख्या 11000 है । 2018 में जब ग्राम पंचायत देवरी खुर्द को नगर निगम में शामिल किया गया था तब वार्ड की स्थिति बेहद खराब थी यहां सड़क पानी बिजली की व्यवस्था बेहद ही खराब थी जिसके बाद नगर निगम के चुनाव में यहां से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लक्ष्मी यादव निर्वाचित हुए लक्ष्मी यादव के पार्षद बनने के बाद यहां विकास कार्य ने बहुआयामी कार्य को कराकर वार्ड में सुविधाओं का विस्तार किया है
वार्ड में जगह-जगह सड़कों का जहां जाल बिछाया गया है तो वहीं पाइपलाइन का भी विस्तार कर वार्ड में पानी की समस्या को पूरी तरह से समाप्त कर दिया गया है इसके अलावा सांस्कृतिक मंच का निर्माण स्ट्रीट लाइट सफाई व्यवस्था इन सभी पर व्यक्तिगत रूप से लक्ष्मी यादव ने विशेष ध्यान दिया सुबह वह लगातार वार्ड का भ्रमण कर इन सभी सुविधाओं का का जायजा लिया और उन्हें प्रमुखता से पूर्ण कराया लगातार में 5 सालों तक जनता के साथ रहकर वार्ड की समस्या को दूर करने उनसे सुझाव मांगते नजर आए यही वजह है कि जब अभी नगर निगम के चुनावजारी है उसमें जब लक्ष्मी यादव जन समर्थन मांगने घर-घर जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं
तो हर वर्ग के लोग उन्हें अपना समर्थन देने का मन बना दिए हैं यही वजह है कि मौजूदा समय में विरोधी पूरी तरह से इस वार्ड में ध्वस्त नजर आ रहे हैं भले ही निर्दलीय प्रत्याशी और मुख्य विपक्षी कांग्रेस के प्रत्याशी मैदान में है लेकिन मौजूदा समय में वार्ड में केवल भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मी यादव की ही लहर देखने को मिल रही है खासतौर पर देखा जाए तो वार्ड में यह मुमकिन करके दिखाया है लक्ष्मी यादव ने उनके इन सतत प्रयास का ही नतीजा है कि वार्ड में लगभग डेढ़ से 2 करोड़ के कार्य संपन्न हुए हैं
जो स्पष्ट दर्शाता है कि किस तरह से लक्ष्मी यादव ने वार्ड के विकास के लिए अथक मेहनत की है हालांकि लक्ष्मी यादव का दावा है कि इन 5 सालों में वार्ड के विकास को लेकर उन्होंने जितने कार्य किए हैं उसके बाद भी वार्ड में अभी भी विकास की संभावनाएं हैं ऐसे में अगर इस बार भी वार्ड की जनता उन्हें पार्षद के रूप में निर्वाचित करती है तो उनका वादा है कि वार्ड में जितनी भी समस्याएं हैं उन्हें 5 सालों में दूर कर दिया जाएगा