
अंतर विश्वविद्यालय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता पुरुष वर्ग जो की बैंगलोर कर्नाटक में 13 से 18 मई तक आयोजित किया जा रहा है जिसमें जिसमें अटल बिहारी विश्वविद्यालय बिलासपुर की टीम भी भाग लेगी जिसके लिए इंटर कॉलेज प्रतियोगिता का आयोजन छत्तीसगढ़ स्कूल मैदान में किया गया था जिसमें से जिसमें से सर्वश्रेष्ठ 16 खिलाड़ियों का चयन किया गया है जिनका 5 दिवसीय कोचिंग कैंप 7 से 11 मई तक छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ स्कूल मैदान में लगाया गया है टीम के कोच मैनेजर अख्तर खान व सतीश गोयल के द्वारा खिलाड़ियों को शारीरिक मानसिक व मैच के लिए तैयार किया जा रहा है ।

विश्वविद्यालय की टीम में डीपी विप्र महाविद्यालय बिलासपुर से राहुल सिंह ठाकुर देव वर्मा शत्रुहान वर्मा जे . के कॉलेज से सागर बंजारे,दिव्येश श्रीवास विष्णु थवाईत डीएल एस महाविद्यालय से अंकुर रजक पंकज बरेठ भावेश मांडवी अभय मंडल विशाल बंजारे राजवीर महानंदिया जेएमपी तखतपुर कॉलेज से सत्यपाल, शीश कुमार सांदीपनी अकैडमी मस्तूरी से कुलदीप सिंह भास्कर शासकीय विज्ञान मुंगेली से बाबूलाल शामिल है