परिचय सम्मेलन कुर्मी समाज का वृहद स्तर पर परिचय सम्मेलन का हुआ आयोजन,संजोग पुस्तिका का किया गया विमोचन
समाज के प्रतिभावान युवक युवतियों को किया गया सम्मानितएंकर
बिलासपुर के उस्लापुर स्थित पाटीदार भवन में छत्तीसगढ़ प्रदेश कुर्मी समाज ने एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें प्रतिभा सम्मान समारोह और युवक-युवती परिचय सम्मेलन मुख्य आकर्षण रहे। समाज को एकजुट करने और युवाओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से यह आयोजन बेहद सफल रहा….
कार्यक्रम में समाज के होनहार युवक-युवतियों को उनकी शैक्षणिक और अन्य क्षेत्रों में उपलब्धियों के लिए मंच पर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही विवाह योग्य युवक-युवतियों के परिचय सम्मेलन का आयोजन भी हुआ, जिसमें समाज के परिवारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान ‘संजोग’ पुस्तिका का विमोचन भी किया गया, जिसमें समाज की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं का उल्लेख किया गया है।कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजनों ने युवाओं को नशा मुक्त जीवन जीने और अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने की अपील की।इस अवसर पर शहर विधायक अमर अग्रवाल,विधायक दिलीप लहरिया,और पूर्व विधायक सियाराम कौशिक सहित अन्य बड़े बड़े पदाधिकारी मौजूद रहे……