बड़े हर्ष की बात है कि श्रीराम रसोई, बस स्टैंड की भोजन सेवा को अनवरत चलते हुए 3 साल, 14 जनवरी 2025 को पूर्ण हो गई है, उसे अच्छे ढंग से और उत्साह पूर्वक मानाने करने हेतु मौनी अमावस्या 29 जनवरी को सुबह 10:30 बजे से हनुमान मंदिर, बस स्टैंड में मनाने का निर्णय लिया है इसमें 1008 विप्र जिसमें पुजारी, पंडित, महाराज जी आमंत्रित है ।
पितरों के तर्पण हेतु भोजन सेवा कराने के लिए आप सब भी सादर आमंत्रित है।
आमंत्रण की इस शुभ बेला में अखिल भारतीय संत समाज, छत्तीसगढ़ के प्रमुख आचार्य डॉक्टर श्री दिनेश जी महाराज,पीतांबर पीठाधीश्वर मंदिर आशीर्वाद देने हेतु पूरे समय उपस्थित रहेंगे।
श्रीराम रसोई के अभी तक के में कार्यक्रमों में यह सबसे बड़ा आयोजन होने जा रहा है हमें टेंट, भोजन, साउंड, भोजन, गिफ्टिंग और आमंत्रण देने हेतु सेवादारों की आवश्यकता है आप सभी से गुजारिश है की गोवर्धन पर्वत को उठाने की तरह आप भी एक उंगली जरूर लगावे।
इस संबंध में और अधिक जानकारी के लिए राजीव अग्रवाल 7000613713 तथा राजकुमार अग्रवाल 9425221214 से संपर्क किया जा सकता है