Janjgir Champa:- प्रार्थी किशन यादव निवासी कुलीपोटा ने थाना जांजगीर में रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 26/03/24 को शाम 05.30 बजे अपने घर में तभी चिरंजीव यादव और संदीप यादव प्रार्थी के घर अन्दर घुसकर हमारे खिलाफ रिर्पोट किए हो कहते हुए जान से मारने की धमकी देते हुऐ रॉड, डंडा से प्रार्थी कि पत्नि से मारपीट करने लगे प्रार्थी बीच बचाव करने के लिए आया तो हत्या करने की नीयत से उसके साथ भी रॉड, डंडा से प्राणघातक हमला कर चोट पहुंचाया है, की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 294/24 धारा 307, 452, 506, 323, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान आरोपी चिरंजीव यादव एवं संदीप यादव को पुलिस हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जो दोनो मिलकर घटना करना अपना जुर्म स्वीकार करने व घटना में प्रयुक्त एक रॉड एवं डंडा को पेश करने पर जप्त कर दिनांक 27.03.24 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।