



जरहाभाटा माँ दुर्गोत्सव समिति का आप सभी का स्वागत एवं अभिनन्दन करती हैं
विनय रात्रे के अध्यक्षता में भव्य कन्या भोज एवं भंडारा का आयोजन किया गया हैं सभी कार्यकर्ता एवं माता के भक्तों, सभी महिलाएं, बच्चें, बुजुर्गों वार्ड वासियों, शहर वासियों एवं बाहर से आए सभी माता के भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर माता का आशीर्वाद लिए एवं जयकारा लगाते हुए सभी कि खुशहाली कि दुआएँ मांगी सभी ने बड़छड़ कर हिस्सा लिए!
माता के दरबार में आज हवन कर कन्या भोज एवं भंडारा का आयोजन रखा गया एवं रंगारंग कार्यक्रम भी कराए गए, आज विशेष कार्यक्रम सभी का स्वागत एवं अभिनन्दन हैं!




