यीशु के , मृतकों में से पुनः जी उठने का , पुनरुत्थान पर्व हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया :—————————
मसीहियों के द्वारा रविवार को , पुनरुत्थान पर यीशु मसीह के मृतकों में से पुनर्जीवित होने का मृत्युंजय पर्व नगर के सभी चर्चो में उत्साह पूर्वक मनाया गया । शुक्रवार को क्रूस पर यीशु की मृत्यु पश्चात उन्हें कब्र में दफन कर दिया गया था। तीसरे दिन रविवार को यीशु मृतको में से जीवित होकर मृत्यु के बंधन को तोड़ दिया । और मौत पर फतह पाई 2025 साल पहले यह घटना घटित हुई थी। तब से लेकर आज तक इस विजय के पर्व को मनाया जा रहा है
चर्च ऑफ़ क्राइस्ट सीएमडी चौक स्थित चर्च में निर्वाचित प्राचीन समिति के सीनियर पास्टर सुदेश पॉल के नेतृत्व में पुनरूत्थान पर्व की आराधना सुबह 10:00 बजे प्रारंभ हुई, आराधना का संचालन राकेश पॉल ने किया । बाइबल पठन भाई मुकेश पाल , और प्रार्थना की अगुवाई सरिता पॉल ,आस्रिता डेविड , मंजू निशा, एंजेलिना लवंग ने किया। भेंट उठाने में अरविंद कुमार, जेरल डेनियल, कुणाल कुमार, और अशोक दास ने किया।
पास्टर पॉल ने अपने प्रवचन में पुनरूत्थान पर्व के अर्थ को समझाते हुए बताया, कि परमेश्वर की महान योजना के तहत यीशु मसीह को मृतकों में से जीवित करके फिर कभी न मरने वाले तेजोमय देह में उन्हें परिवर्तित कर दिया । ऐसा पुनरुत्थान या मृत्कोत्थान न पहले कभी हुआ था। ना उसके बाद कभी हुआ , यीशु आज कल और युगानयुग तक जीवित और जिंदा खुदा हैं । यीशु ने हमें पाप मुक्त कर शाश्वत जीवन प्रदान किया है।
जल संस्कार के द्वारा 11 सदस्यों ने बपतिस्मा लेकर यीशु मसीह को ग्रहण किया। स्वाति डेनियल , निवेदिता पाल, जेनिफर पॉल, सरला मसीह, श्रेया डेविड, ज्वॉयस मसीह, जेनवी मसीह, अमित , आशीष वालेस, एलिस मसीह, अनुष्का दास , 47 दिनों से चली आ रही, उपवास कालीन मीटिंग, दुख:भोग सप्ताह और यीशु के पुनर्जीवित होने का विजय पर्व, पुनरुत्थान दिवस का समापन हुआ। सभी कार्यक्रम में सराहनी योगदान शामुएल वैलेस, राहुल जॉन,विवेक मसीह, अभिषेक सोनल्, शशांक दास ,आयुष बाघ, विवेक पाल ,अमन तांती ,आकर्षक सिंह , प्रेरणा बारा , शोभा वालेस रेनू अब्राहम, रानी लुईस, अरुणा दास, अरूणा कुमार , माग्रेट पॉल, एंजेलिना पॉल , श्वेता दास , रीना दास , रूत बारा, फेनी मसीह , एंजलिस लवंग, लवली बाघ, मधुबाला, आशा मानसिंह, नोरिना सिंह, शालिनी दास , सीरिल दास, सालो मन सिंह ,आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
20–04–2025 सीनियर पास्टर सुदेश पॉल

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *