
संकुल केंद्र खरकेना विकासखंड तखतपुर के अंतर्गत प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं का संयुक्त वार्षिक उत्सव पारितोषिक वितरण समारोह टी एल एम आनंद मेला उत्सव 2025 में मुख्य अतिथि प्रख्यात लेखक स्वयं सेवी शिक्षक और मोटिवेशनल स्पीकर डॉक्टर लोकेश शरण जी ने अतिथि वक्ता के रूप में बच्चों को अपना लक्ष्य चुनने और उस पर काम करने का तरीका बताया उन्होंने कहा छोटे-छोटे लक्ष्य पूरे करते हुए चलने से बड़ा सपना कब पूरा हो गया पता नहीं चलता साथ ही शिक्षक पालकों को भी बच्चों को कैसे सर्वांगीण विकास किया जाना है इस संबंध में विस्तार से बताया उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की कार्यक्रम से बच्चों को स्वतंत्र रूप से कार्य करने और समझने में परेशानी नहीं होती
कार्यक्रम में हिर्री मांईस बीएसपी से कत्थक नृत्य, रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान की कहानी, नृत्य नाटक का नशे का नाश पर, स्वच्छता पर आधारित नृत्य को काफी सराहा गया उद्बोधन की कड़ी में संकुल प्रभारी प्राचार्य श्रीमती लक्ष्मी साहू संकुल शैक्षिक समन्वयक विमल शिवने द्वारा संबोधित किया गया संकुल के सभी प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक और शिक्षक उपस्थित रहे कार्यक्रम में सफल
मंच संचालन श्रीमती प्रभा शर्मा एवं राजेश कुमार कौशिक द्वारा किया गया।
नृत्य प्रभारी श्रीमती अरुणा द्विवेदी, श्रीमती शारदा गुप्ता
पुरस्कार व्यवस्था राजेंद्र जायसवाल, श्रीमती राम कुमारी साहू, श्रीं एल साहू , मेमोरियल से भोजन व्यवस्था आर आर भगत, जयेश पाल, श्रीमती स्नेहलता, एल एन ठाकुर, रामकृपाल रहे
मुख्य अतिथि डॉ लोकेश शरण जी साहित्यकार,शिक्षाविद , लेखक
विशिष्ट अतिथि रमेश चौबे, प्राचार्य बीएसपी हिर्रीमाइंस श्रीमती चित्रलेखा तिवारी, प्रधान पाठक बिलासपुर,चन्द्रशेखर पाण्डेय प्रधान पाठक कोपरा रहे।
पंकज शुक्ला, पूर्णिमा देवांगन, रजनी देवांगन, श्रीमती ऋचा शर्मा का विशेष योगदान रहा।
