साधु वासवानी मिशन एवं सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम का संयुक्त आयोजन
60 से अधिक ने किया रक्तदान 300 से अधिक का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया

बिलासपुर।। साधु वासवानी मिशन एवं सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम के द्वारा रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सिंधी कॉलोनी स्थित पूज्य सिंधी पंचायत भवन में किया गया जिसमें लगभग 60 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया और 300 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और निशुल्क दवा का वितरण भी किया गया। सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम के अध्यक्ष हेमंत कलवानी ने बताया कि साधु वासवानी मिशन की प्रमुख दीदी कृष्णा कुमारी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर आयोजित किया जा रहा है ‌ जिसमें जरूरतमंदों को और गंभीर रोगों से जूझ रहे मरीजों के लिए रक्त दान किया जा रहा है और रक्तदान से किसी की जान बचाने के लिए हमारा समाज हमें सतत प्रयत्नशील है और जन सहयोग की भावना से लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है । आज जो स्वास्थ्य परीक्षण किया गया उसमें मुख्य रू मुख्य रूप से दांतों के चिकित्सक त्वचा रोग विशेषज्ञ एवं जनरल मेडिसिन के चिकित्सक भी उपस्थित थे और यहां महिलाओं तथा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है और बुजुर्गों को स्वस्थ जीवन के लिए दिशा निर्देश भी और मार्गदर्शन भी दिया जा रहा है‌ डॉक्टर हेमंत कलवानी का कहना है कि सिंधी कॉलोनी पंचायत भवन में आज सुबह 10:00 बजे रक्तदान शिविर का शुभारंभ हुआ था जिसमें मुख्य रूप से मिशन की प्रमुख श्रीमती सपना देवी कलवानी चित्रा देवी पंजवानी, डॉ सुरेश गिडवानी, डॉ रमेश कलवानी, डॉक्टर हेमंत कलवानी, नानक पंजवानी , हरीश भागवानी पंचायत के अध्यक्ष गोपाल सिधवानी के द्वारा शिविर का शुभारंभ किया गया। सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 तक शिविर चलता रहा जिसमें रक्तदान करने वालों को सम्मानित भी किया गया तथा उन्हें उपहार एवं प्रमाण पत्र भी दिया गया और लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित भी किया गया। आज स्वास्थ्य शिविर में शहर के मुख्य रूप से डॉक्टर सुरेश गिडवानी , डा रौनक कलवानी , डॉक्टर अंकिता कलवानी, डॉ अभिषेक कलवानी , डॉक्टर एकता और डॉक्टर सृष्टि कलवानी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सिंधी कॉलोनी पंचायत के अध्यक्ष गोपाल सिधवानी, डॉ रमेश कलवानी, डॉ हेमंत कलवानी, नानक पंजवानी,हरीश भागवानी ,बृजलाल भोजवानी, संजय गुरबानी, जगदीश जज्ञासी, ,दीपक शहानी ज्ञानचंद पंजवानी ,कन्हैया आहूजा , श्रीचंद दयालानी,दयाराम लालवानी, प्रकाश जग्यासी,लक्ष्मण दयालानी, दीपक साहनी, राजकुमार कलवानी (राजू) पूर्व पार्षद विजय यादव,के अलावा काफी संख्या में पुरुष एवं महिलाएं भी उपस्थित थी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed