एंकर – थाना डभरा अंतर्गत ग्राम रेड़ा से डायल 112 को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम रेड़ा में एक युवक द्वारा अपनी माता की ईंट से सिर, चेहरा और हाथ पर वार कर हत्या कर दी गई है। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया तथा एफएसएल टीम को सूचना दी गई।

प्रार्थी शिव वारेन द्वारा दी गई मौखिक रिपोर्ट में बताया गया कि दिन में लगभग 13:30 बजे वह अपने घर पर था तभी बाहर से गाली-गलौज व मारपीट की आवाज आने पर बाहर निकला। बाहर देखा कि उसका पड़ोसी डमरूधर कुर्रे अपनी माता लक्ष्मीन बाई कुर्रे से गाली-गलौच कर रहा था और मारपीट करते हुए उन्हें घर से बाहर ले आया। डमरूधर ने लक्ष्मीन बाई को जमीन पर पटक कर ईंट से सिर, चेहरा और हाथ पर गंभीर वार किया, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। प्रार्थी की रिपोर्ट पर मौके पर रिपोर्ट दर्ज किया गया।

प्रार्थी गवाहो एवं आरोपी से विधिवत पूछताछ करने पर घटना के संबंध में यह तथ्य आया कि दिनांक 29.05.2025 के दोपहर करीब 01:00 बजे के आस-पास डमरूधर कुर्रे जो परछी मे सोया था अचानक उठकर अपने घर अंदर जाने पर आपनी माँ लक्ष्मीन बाई कुर्रे को गांव के एक व्यक्ति के साथ आपत्ति जनक स्थिति में देखने से आक्रोशित हो गया और बहशबाजी गाली गलौच करने लगा जहाँ से जिस व्यक्ति के साथ अपनी माँ को अपत्ति जनक स्थिति में देखा था वह व्यक्ति यहाँ से भाग गया जिससे आरोपी डमरूधर कुर्रे आपनी माँ लक्ष्मीन बाई कुर्रे को चप्पल से मारते हुये गाली गलौच करने लगा जिससे उसकी माँ के साथ हाथापाई हुआ और दोनो घर के बाहर आ गये जहाँ डमरूधर कुर्रे अपनी मों को डस्ट से बना इंट से ताबड़तोड़ सिर, चेहरा, हाथ मे वार कर दिया जिससे लक्ष्मीन बाई कुर्रे अघेत अवस्था में लहू लुहान अवस्था में गिर पड़ी जिसे घसीटते हुये घर के परछी ले जाकर पटक दिया और वहाँ भी उसके साथ मारपीट किया जिससे उपकी मृत्यु हो गयी।

आरोपी डमरूधर कुर्रे के विरूद्ध पर्याप्त सबूत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *