बिलासपुर बिल्हा जिला पंचायत चुनाव में आज एक मजबूत उम्मीदवार के रूप में पेशे से वकील कल्पना देवकुमार कनेरी ने अपना नामांकन दाखिल किया। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 से चुनाव लड़ रहीं कल्पना कनेरी को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है, जिसका नजारा आज नामांकन के दौरान देखने को मिला। जिला पंचायत कार्यालय के बाहर उनके सैकड़ों समर्थक उमड़ पड़े, जो नारेबाजी और उत्साह के साथ उनके पक्ष में समर्थन जताते नजर आए। कल्पना कनेरी का यह नामांकन महज एक औपचारिकता नहीं, बल्कि उनके नेतृत्व और जनता के भरोसे का प्रतीक है।कल्पना कनेरी न सिर्फ एक सामाजिक कार्यकर्ता बल्कि पेशे से एक काबिल वकील भी हैं, जो लंबे समय से न्याय और जनसेवा के क्षेत्र में कार्य कर रही हैं। कानून की गहरी समझ और सामाजिक सरोकारों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने हमेशा आम जनता के अधिकारों के लिए आवाज उठाई है। बतौर वकील, उन्होंने न्याय दिलाने के लिए कई जरूरतमंदों की मदद की, और अब वही जज्बा लेकर वह जनता की सेवा के लिए पंचायत चुनाव में उतरी हैं.

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *