अंचल के प्रतिष्ठित सी एम दुबे महाविद्यालय के एनसीसी इकाई 7 CG बटालियन ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर अमर शहिद जवान चौक में आज सम्पूर्ण राष्ट्र गर्व के साथ कारगिल विजय दिवस मना रहा है, वह दिन जब भारतीय सेना ने दुश्मनों को करारा जवाब देकर कारगिल की चोटियों पर विजय प्राप्त की थी। यह दिन उन वीर जवानों की अदम्य साहस और बलिदान को समर्पित है, जिन्होंने देश की अखंडता और संप्रभुता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।
महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ संजय दुबे ने बताया कि कारगिल युद्ध, जो मई 1999 में शुरू हुआ और जुलाई 1999 तक चला, भारतीय सेना की वीरता और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है। ऑपरेशन विजय के तहत भारतीय सेना ने दुर्गम पहाड़ों पर कठिन लड़ाइयां लड़ी और अंततः दुश्मनों को खदेड़ने में सफलता पाई।
एनसीसी अधिकारी रोहित लहरे ने इस अवसर पर कहा, “कारगिल विजय दिवस हमें उन वीर सपूतों की याद दिलाता है जिन्होंने अपने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। उनकी वीरता और शौर्य को हम सदा नमन करते हैं। यह दिन हमें यह संकल्प लेने का अवसर देता है कि हम अपने देश की सुरक्षा और एकता के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।”
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजय सिंह,उप प्राचार्य डॉ पी एल चंद्राकर, श्री राजकुमार पांडा ने अमर शहीद चौक पर फूल माला और श्रद्धांजलि अर्पित किए गए, जिनमें एनसीसी कैडेट्स सीनियर अंडर ऑफिसर कोमल जांगडे, जूनियर अंडर ऑफिसर जयपाल लहरे, कंपनी क्वार्टर मास्टर टिकेश्वर गुप्ता,सैन्य अधिकारियों, सैनिकों के परिवारों और आम नागरिकों ने भाग लिया छात्र-छात्राएं की उपस्थिति थी।