करगिल विजय दिवस के अवसर पर AAN (आर्मी,एयरफोर्स, नेवी) के पूर्व सैनिक कल्याण संगठन सपरिवार तथा जिला सैनिक बोर्ड के तत्वाधान में बोर्ड के सभा हाल करगिल विजय दिवस मनाया गया जिसमें बोर्ड के अजीवन प्रेसिडेंट बिलासपुर कलेक्टर माननीय अविनाश शरण सैनिक बोर्ड के आमंत्रण पर कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम में शामिल हुऐ जिसमें जिला सैनिक बोर्ड के अधिकारी कमांडर हरिश्चंद्र तिवारी कारगिल शहीद तथा युद्ध में तैनात सैनिकों के कर्तव्य निष्ठा उनके अदम्य साहस तथा उनके मनोबल से कारगिल युद्ध विजय किया है जिसके बारे में जानकारी दिया आदरणीय कलेक्टर साहब के द्वारा कारगिल योद्धाओं को श्रद्धा सुमन अर्पित करके सैनिक जीवन एक दर्शन है जिसको जीना सामान्य लोगों की बस की बात नहीं है निजी तौर पर बताया कि मेरे दादाजी भी फौज में थे
सैनिक जीवन की अनुशासन संस्कार हमारे जीवन में है, पूर्व सैनिकों के निवेदन पर बिलासपुर में शहीद स्मारक होना चाहिए जहां पर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित तथा कर्तव्य निष्ठा देश के गौरव मान सम्मान के लिए प्राण की न्यौछावर करने वाले देशप्रेमी योद्धाओं के बारे में सामाज तथा युवाओं की जानकारी के लिए जरुरी है जिसे माननीय कलेक्टर साहब ने सहज स्वीकार किया और आश्वासन दिया कि जल्द ही शहीद स्मारक के ऊपर निर्णय लूंगा, AAN संगठन के अध्यक्ष दत्तात्रेय यादव ने बताया कि कारगिल की लड़ाई विपरीत मौसम कम संसाधन दुर्गम बर्फीले पहाड़ और कम समय में तैयारी करके सैनिकों के मनोबल से जीता हुआ लड़ाई है जिसमें मैं स्वयं शामिल था यह दुनिया के सैन्य ऑपरेशन में गिना चुना ऑपरेशन हैं
AAN (आन) संगठन के महिला विंग द्वारा 28जुलाई को सावन उत्सव कार्यक्रम सैनिक बोर्ड के सभा हॉल में मनाया जिसमें सावन झूला, सावन सुंदरी प्रतियोगिता, बच्चो के लिए खेल तथा अंत में स्वल्पाहार के साथ कार्यक्रम का विसर्जन हुआ सावन सुंदरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्रीमती मेघा साहू द्वितीय श्रीमती पिंकी जांगड़े तृतीय स्थान श्रीमती रंभा कश्यप को सावन सुंदरी का खिताब मिला कार्यक्रम में शामिल होने वाली महिलाएं श्रीमति छाया गोपाल,निरूपा कौशिक,अनुरीता यादव, पिंकी जांगड़े नीलू मानिकपुरी,भावना शांडिल्य, योग्यता साहू, गौरी साहू,संजना शैल,प्रमिला,सपना, पद्मा,अनीता, भारती,अनीता खांडे,जया,मंजू, रेखा,प्रेमवती,राधा,चंचल,प्रमिला, रत्ना,मीनाक्षी,सविता,पुष्पा,निशा मधु,पूनम,रंभा,सीमा,विद्या पटेल तथा जिला सैनिक बोर्ड अधिकारी के पत्नी भी कार्यक्रम में शामिल हुए