




खेलो इंडिया अस्मिता विमेंस सिटी लीग का हुआ भव्य समापन महापौर पूजा विधानी के हाथों खिलाड़ी को की गई पुरस्कार वितरण
नगर के त्रिवेणी भवन में दो दिवसीय खेलो इंडिया अस्मिता विमेंस पेंचाक सिलाट मार्शल आर्ट्स सिटी लीग का आयोजन 1 से 2 अगस्त तक किया गया प्रतियोगिता में 14 जिलों के 300 महिला खिलाड़ी 50 कोच मैनेजर और निर्णायक भाग ले रहे हैं जिसका आज भव्य समापन हुआ सभा बंद समझ में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती पूजा विधानी उपस्थित हुई और खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर पलक जायसवाल जी ने किया विशिष्ट अतिथि श्रीमती कविता धुर्वे जी डीएसपी छत्तीसगढ़ पुलिस, बेसबॉल खेल के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अख्तर खान जी, आयोजन अध्यक्ष यू मुरली राव जी, छत्तीसगढ़ सॉफ्टबॉल संघ के अध्यक्ष श्री सुशील मिश्रा जी, फ्यूचर साइन स्कूल के प्राचार्य मोहम्मद इमरान खान जी, के गरिमामय उपस्थिति में समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ आयोजन सचिव शेख शमीर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रतियोगिता महिलाओं की शक्ति और उनकी क्षमताओं को बढ़ावा देने का एक उत्तम अवसर है, प्रतियोगिता को सफल बनाने में आयोजन अध्यक्ष यू.मुरली, पेंचाक सिलाट संघ के प्रदेश अध्यक्ष मनीष बाग, महासचिव शेख समीर, जिला प्रमुख शेख अरबाज अली, खुशबू पाण्डेय, अलवेणी राव, आशीष अहिरवार आदि कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दे रहे हैं..





