खेलो इंडिया विमेंस पेंचाक सिलाट लीग का हुआ समापन
खेलो इंडिया विमेंस पेंचाक सिलाट लीग का आज हुआ भव्य सभापन समारोह खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण की गई! बी.आर.यादव इंडोर स्टेडियम बेहतराई बिलासपुर में 31 जनवरी से 2 फरवरी तक चली प्रतियोगिता की आज 2 फरवरी को भव्य समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिलासपुर जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल गुप्ता थे और कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के सह सचिव मनीष श्रीवास्तव जी ने किया विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ क्रिड़ा अधिकारी सुशील मिश्रा, छत्तीसगढ़ पेंचाक सिलाट संघ के मुख्य सलाहकार अधिवक्ता कविश्वर कुमार, टूर्नामेंट टेक्निकल डायरेक्टर मुदस्सिर मसूदी, ईस्ट जोन पेंचाक सिलाट संघ के अध्यक्ष प्रेम सिंह थापा, भारतीय खेल प्राधिकरण के पर्यवेक्षक श्रीमती रेणु पारीक जी,पंकज पांडे, आदि थे इस प्रतियोगिता के संयोजक शेख समीर ने बताया कि पांच राज्यों के 300 महिला खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लिए है स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी आगामी खेलो इंडिया नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेंगे प्रतियोगिता में सर्वाधिक पदक प्राप्त कर के उड़ीसा प्रथम स्थान प्राप्त किया और छत्तीसगढ़ द्वितीय स्थान पर रही..