



कोरबा पुलिस ने जीती डीपीएल ट्रॉफी, 7111 1 का नगद पुरस्कार मिला,विधायक धर्मजीत, सुशांत शुक्ला तथा प्रिंस भटिया ने खिलाड़ियों को बांटे पुरस्कार
बिलासपुर पुलिस उपविजेता रही,
खिलाड़ियों को 2 लाख के पुरस्कार बांटे गए, समापन पर आकर्षक आतिशबाजी के साथ खिलाड़ियों तथा अतिथियों को सम्मानित किया गया
बिलासपुर। डिपार्टमेंटल प्रीमियर लीग सीजन -3- रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच बिलासपुर पुलिस तथा कोरबा पुलिस के बीच खेला गया। आयोजन सचिव अख्तर खान ने बताया कि समापन अवसर पर रोमांचक मुकाबले में बिलासपुर पुलिस ने डीपीएल ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। विजेता टीम कोरबा पुलिस को आयोजन समिति की और से डीपीएल ट्रॉफी के साथ ही 71111 का नगद पुरस्कार दिया गया। उपविजेता टीम बिलासपुर पुलिस को ट्राफी के साथ ही 3111 1रूपये का पुरस्कार दिया गया। समापन समारोह के अतिथि विधायक धर्मजीत सिंह, सुशांत शुक्ला, अटल श्रीवास्तव,प्रिंस भाटिया, पलक जायसवाल, ने विजेता तथा विजेता टीम को पुरस्कार प्रदान किया। पूरी प्रतियोगिता में शानदार बॉलिंग तथा बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी मेन आफ द सिरीज़ का पुरस्कार विक्की बघेल लोरमी एजुकेशन को दिया गया। फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कोरबा पुलिस के कवि महंत
को दिया गया। टीम एवं 18 खिलाड़ियों को आयोजन समिति की ओर से 2 लाख के पुरस्कार दिए गए। आज फाइनल मैच में मल्टीपरपज मिनी स्टेडियम खेल मैदान में शानदार आतिशबाजी की गई और अतिथियों एवं खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। आसमानी आतिशबाजी ने लोगों का मन मोह लिया।
अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के कुलपति अरुण दिवाकर नाथ बाजपेई ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करते हुए उनका उत्साह वर्धनकिया। इस अवसर पर कुलपति श्री वाजपेई का आयोजन समिति के सदस्यों ने स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। इस अवसर पर विधायक धर्मजीत सिंह ने डिपार्टमेंट प्रीमियर लीग सीजन -3 के आयोजन की तारीफ करते हुए कहा है कि प्रदेश के सभी विभागों के शासकीय विभाग के कर्मचारियों के लिए यह बहुत बड़ा आयोजन है। उन्होंने 10 दिन तक चलने वाले इस क्रिकेट प्रतियोगिता की तारीफ करते हुए आयोजन समिति के शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ बिलासपुर के सदस्यों को बधाई दी।
फाइनल मैच में अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के प्रोफेसर तरुण धर दीवान, शिक्षा विभाग के पी दाशरथी,अखिलेश मेहता, संदीप द्विवेदी, उपस्थित थे
बिलासपुर पुलिस ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। और बिलासपुर पुलिस टीम के खिलाड़ियों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 125 रन बनाए। और कोरबा पुलिस को 126 रनों का लक्ष्य दिया। बिलासपुर पुलिस के इमरान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सात लगातार सिक्स मार कर अपना अर्धशतक तक पूरा किया। कोरबा पुलिस के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 ओवरों में ही अपने लक्ष्य को पूरा कर लिया और दूसरी बार कोरबा पुलिस के खिलाड़ियों ने डीपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
कोरबा पुलिस की टीम के इरफान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने पहले दो ओवर में ही तीन विकेट चटकाए ।
विधायक धर्मजीत सिंह ने शासकीय विभाग के कर्मचारियों के इस खेल प्रतियोगिता की तारीफ करते हुए कहा कि क्रिकेट के मैच में कब क्या हो जाए नहीं कहा जा सकता जो टीम जीतने वाली रहती है वह आखिरी ओवर में भी हार जाती है। बिलासपुर और कोरबा के खिलाड़ियों ने इस मैदान पर शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रदेश के सभी 40 टीमों को इस आयोजन में भाग लेने के लिए बधाई दी। तथा आयोजन समिति के प्रमुख अख्तर खान के इस प्रयास की सराहना की। जिन्होंने प्रदेश के सभी शासकीय विभागों की टीम को बिलासपुर के इस खेल मैदान में अपने प्रदर्शन का अवसर दिया। फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी चेयरमैन प्रिंस भाटिया ने भी डिपार्टमेंटल प्रीमियर लीग सीजन 3 के आयोजन की तारीफ करते हुए कहा कि हमारा बिलासपुर शहर क्रिकेट के क्षेत्र में और सभी खेल में आगे बढ़ रहा है बिलासपुर के खिलाड़ी देश एवं प्रदेश में अपना नाम रोशन कर रहे हैं। बिलासपुर शुरू से ही खेल के क्षेत्र में अग्रणी रहा है। और क्रिकेट में तो यहां से राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकले हैं। उन्होंने अख्तर खान तथा आयोजन समिति के सुशील मिश्रा देव रुद्राकार योगेश पांडे विवेक दुबे प्रदीप पांडे आसिफ अली अमित यादव अमित तिवारी महेश शर्मा साजिद खान अमित मिश्रा जेपी मानिकपुरी नदीम अहमद सृजन जायसवाल मुकेश कश्यप कृष्णा तिवारी अदिति चंद्राकर एवं सभी सदस्यों को बधाई दी।

