
1 /5/2024 को,साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस ने, मजदूरों के सम्मान मे, मजदूरों के आवाज को लेकर, बाइक रैली निकाली गई।

रैली मजदूर कांग्रेस केंद्रीय कार्यालय से, रेलवे स्टेशन चौक ,जॉइंट क्रु लॉबी, बुधवारी बाजार ,नॉर्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट, काली मंदिर चौक, तितली चौक ,बड़ा गिरजा चौक ,बाराखोली चौक, पी वे कार्यालय, टीएमओ कार्यालय ,कोचिंग कंपलेक्स,बी सी एन डिपो ,लोको शेड होते हुए सभी कार्यालय मे कर्मचारियों से मुलाकात करते हुए,

मजदूर कांग्रेस केंद्रीय कार्यालय में समापन किया गया।
रैली में लगभग 200 से ज्यादा लोग शामिल थे, रैली का नेतृत्व बी कृष्ण कुमार मंडल समन्वयक मजदूर कांग्रेस कर रहे थे।
रैली में केंद्रीय कोषाध्यक्ष डी के स्वाई ,शाखा सचिव गौरी शंकर आइच,रामकुमार यादव ,एम डब्लू इस्लाम, लोकनाथ पटेल ,राजेश सोनकर और शाखा अध्यक्ष सोनी शामिल थे।
