शनिवार की शाम को भारतीय जनता पार्टी ने नगर निगम के वार्ड पार्षद के उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया सुबह से ही प्रत्याशी आधिकारिक लिस्ट का इंतजार कर रहे थे जिसका इंतजार शाम को लिस्ट जारी होने के साथ खत्म हो गया इसमें वार्ड क्रमांक 42 से पार्षद रहे लक्ष्मी यादव को पार्टी ने पुनः टिकट दिया है पिछली बार पार्षद लक्ष्मी यादव निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव जीतकर वार्ड पार्षद नियुक्त हुए थे जिसके बाद उन्होंने भाजपा की विचारधारा से प्रेरित होते हुए भारतीय जनता पार्टी प्रवेश कर लिया था इसके बाद उन्होंने 5 साल तक भाजपा के पार्षद के रूप में इस वार्ड में काम करते हुए वार्ड के विकास में पूरे 5 साल मेहनत करते हुए यहां तेजी से वार्ड में सुविधाओं का विस्तार किया सड़क पानी बिजली सहित शासकीय योजनाओं को वार्ड वासी तक पहुंचने में पार्षद ने पूर्ण मेहनत की यही वजह रही की पार्टी ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें अपना आधिकारिक उम्मीदवार वार्ड 42 से बनाया है टिकटोक का ऐलान होते ही वार्ड में लक्ष्मी यादव और कार्यकर्ता अब चुनाव प्रचार कर भाजपा को यहां से जीतने के लिए आगे बढ़ेंगे ग्राम पंचायत से नगर निगम में शामिल होने के बाद यहां विकास की अभूतपूर्व संभावनाएं थीं जिसके बादलक्ष्मी यादव ने इसे चुनौती के रूप में लेते हुए वार्ड में न सिर्फ सड़क का जाल बिछाया बल्कि वर्षों से यहां मौजूद पानी की समस्या को भी खत्म करने में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पहले तो यहां पाइपलाइन का विस्तार कराया उसके बाद छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद यहां करोड़ों रुपए स्वीकृत कराकर पानी की समस्या को पूर्ण रूप से खत्म करने की ओर कदम बढ़ाया है इसके अलावा नाली बिजली की भी सुविधा का विस्तार यहां किया गया है लक्ष्मी यादव की सरल व्यक्तित्व और जनता से सीधा जुड़ाव ही उनकी असली ताकत है यही वजह है कि वार्ड वासी भी लक्ष्मी यादव को ही प्रत्याशी के रूप में देख रहे थे

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *