संवाददाता शत्रुघ्न चौधरी
निजी जमीन पर बिजली खंभा लगाने का विरोध कर रहा जमीन मालिक ओमकार सोनी
सरकंडा के जोरापारा में एक निजी जमीन पर बिजली का खंभः लगाया जा रहा है, जिसका विरोध बलौदा के ओमकार सोनी ने किया है। उनका कहना है कि दो प्लांट के बीच में एलटी खंभा लगाया जाता है। इस नियम का पालन यहां नहीं किया जा रहा है ।सामने ब्रह्म कुमारी विश्वविद्यालय का भवन है उनके कहने पर ही बिजली विभाग यहां पर बिजली का खंबा लग रहे हैं ।जिससे उनके सामने आने वाले समय में दिक्कत हो सकती है। जमीन मालिक ओमकार सोनी ने बताया कि भविष्य में जब भवन बनाया जाएगा तो सजा निकालने में समस्या होगी ।साथ ही उन्होंने अपने प्लांट में खंबा लगाने पर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि नियम के तहत दो प्लांट के बीच खंभा लगना चाहिए या फिर आगे में खाली प्लाट है। वहां पर भी खंभा लगाया जा सकता है ।लेकिन ब्रह्मकुमारी और बिजली विभाग की मनमानी के चलते वहीं पर खंभा लगाया गया है जिसका उन्होंने विरोध किया है।
लोकेशन बिलासपुर छत्तीसगढ़
संवाददाता शत्रुघ्न चौधरी
निजी जमीन पर बिजली खंभा लगाने का विरोध कर रहा जमीन मालिक ओमकार सोनी