बड़ी लापरवाही तोरवा वार्ड 41 में टूटी पाइपलाइन से पानी की किल्लत शिव भक्त परेशान

बिलासपुर: शहर के तोरवा वार्ड क्रमांक 41 में शिव मंदिर के पास पेयजल पाइपलाइन टूटने से स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पाइपलाइन से पानी व्यर्थ में बह रहा है, जबकि इलाके के निवासियों को पीने के पानी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। सावन के इस मौसम में पानी की यह समस्या लोगों के लिए बेहद गंभीर बन गई है। क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर को भी इसी पाइपलाइन से पानी की आपूर्ति होती थी, लेकिन पाइपलाइन टूटने के कारण मंदिर में पानी की आपूर्ति पूरी तरह बंद हो गई है। सावन का पवित्र महीना चल रहा है और रोजाना बड़ी संख्या में शिव भक्त मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं। पानी की अनुपलब्धता के कारण भक्तों को जलाभिषेक और अन्य धार्मिक कार्यों में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि पाइपलाइन टूटे कई दिन हो चुके हैं, लेकिन जिम्मेदार जनप्रतिनिधि और संबंधित विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। पार्षद से कई बार शिकायत करने के बावजूद अब तक कोई सुधार कार्य शुरू नहीं किया गया है, जिससे लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि यह समस्या केवल मंदिर तक ही सीमित नहीं है, बल्कि आसपास के कई घरों को भी पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इससे लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है और पानी जैसी बुनियादी सुविधा के अभाव में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन और नगर निगम से मांग की है कि जल्द से जल्द टूटी हुई पाइपलाइन की मरम्मत कराई जाए। साथ ही यह भी कहा कि धार्मिक स्थल और आम जनता को पीने के पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए त्वरित कार्रवाई जरूरी है, ताकि सावन के पावन महीने में श्रद्धालु बिना किसी असुविधा के पूजा कर सकें।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed