बिलासपुर। क्रिकेट संघ बिलासपुर द्वारा नगर के प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने हेतु एवं क्रिकेट के क्षेत्र में नई प्रतिभाओं को तलाश करने के उद्देश्य से वी. डी .एवं ए. डी .आवटी की स्मृति में अंडर 16 जिला स्तरीय अंतर शालेय ड्यूज बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन आधारशीला विद्या मंदिर कोनी में किया जा रहा। जिसके अंतर्गत 15 जनवरी को द जैन इंटर नेशनल स्कूल एवं ड्रीमलैंड स्कूल के बीच खेला गया जिसमें आज के मुख्य अतिथि श्री अवध चंद्राकर जिला क्रीड़ा अधिकारी स्कूल शिक्षा विभाग थे । उन्होंने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त कर टास कराया उन्होंने कहा कि क्रिकेट संघ बिलासपुर स्कूल की प्रतिभा को सामने लाने के लिए यह भव्य क्रिकेट प्रतियोगिता कराया उसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है बच्चों इसका लाभ उठाना चाहिए।
आज दिन का पहला और प्रतियोगिता का दूसरा मैच ड्रीमलैंड स्कूल बनाम द जैन इंटरनेशनल स्कूल के मध्य खेला गया ।
जिसमें जैन इंटर नेशनल स्कूल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
और ड्रीमलैंड पब्लिक स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 77 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई ।
ड्रीमलैंड स्कूल की ओर से बल्लेबाजी करते हुए स्वयं पांडे ने 12 रन गौरव कश्यप और शशांक साहू ने नौ नौ रनों का योगदान दिया ।
द जैन इंटरनेशनल स्कूल की ओर से गेंदबाजी करते हुए यश पांडे ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए दो ओवर में मात्र पांच रन देकर चार बहुमूल्य विकेट प्राप्त किया ।प्रखर पांडे और अनय प्रताप ने दो-दो विकेट एवं राजवंश भाटिया और रुद्राक्ष देवांगन ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।
इसके पश्चात द जैन इंटरनेशनल स्कूल ने 78 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 13.4 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर ली और अंडर 16 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा मैच 7 विकेट से अपने नाम किया।
आज के मैच के मैन ऑफ द मैच रहे यश पांडे ने को प्राप्त हुआ जिन्होंने पांच रन देकर 4 विकेट प्राप्त किया मैच के निर्णायक सी एम विश्वास और सुजाता भगत थे स्कोर की भूमिका महेश दत्त मिश्रा जाकिर हुसैन और मोइन मिर्जा द्वारा किया गया । आज मैच के दौरान छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के मेंबर नारायण अवती क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया, सचिव विंटेश अग्रवाल, अनुराग बाजपेई , देवेंद्र सिंह, रितेश शुक्ला ,आलोक श्रीवास्तव ,आशीष शुक्ला ,ओपी यादव , दिलीप सिंह, विनय गायकवाड शिक्षा विभाग की ओर से आब्जर्वर आसिफ अली, आशीष लहरें आदि उपस्थित रहे ,
कल दिनांक 16 जनवरी को 2 मैच खेला जायेगा
पहला मैच सुबह 8:30 am को अचीवर पब्लिक स्कूल बनाम कृष्ण पब्लिक स्कूल के मध्य खेला जाएगा और दूसरा मैच 11.30 am बजे ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनाम सेंट जेवियर हाई स्कूल के मध्य खेला जाएगा।