
लीनेस क्लब बिलासपुर, डि सीएम-1 सम्पदा चार्टर डे सेलीब्रेशन हर्षोल्लास के साथ बहुत सारे कार्यक्रम करके मनाया। सर्व प्रथम अध्यक्ष शोभा चाहिल ने सभा प्रारंभ की घोषणा की। सचिव हंसा सलारका ने ध्वज वंदन किया व विश्व शांति के लिए आधे मिनट का मौन कराया। अध्यक्ष ने सबका स्वागत किया।सचिव कोषाध्यक्ष ने अपनी रिपोर्ट दी।
चार्टर दिवस के उपलक्ष्य में दीप प्रज्ज्वलित किये गये व केक काटा गया। पास्ट मल्टीपल प्रेसीडेन्ट लीनेस वीना अग्रवाल द्वारा चार्टर दिवस के बारे में जानकारी दी गई।
नारी सशक्तिकरण पर परिचर्चा में गायत्री कश्यप प्रथम, कुसुम गोयल द्वितीय हंसा सलारका व हेमलता अग्रवाल को तृतीय पुरुस्कार प्राप्त हुआ।
राष्ट्र के प्रति एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सभी सदस्यों को पीएमटी लीनेस वीना अग्रवाल द्वारा शपथ दिलाई गई व मतदान अवश्य करें अपील की गई।
विभिन्न गेम करा कर पुरुस्कार वितरित किये गये। सभी पुरुस्कार लीनेस रश्मि मिश्रा के सोजन्य से प्राप्त हुये।
चार्टर दिवस से दो दिन पूर्व अध्यक्ष व अन्य सदस्यों द्वारा गर्मी से राहत देने के लिए मंदिर के सामने ठंडे पानी के घड़े दान किये गए।
कार्यक्रम में मल्टीपल प्रेसिडेंट ली वीणा अग्रवाल जी ली कुसुम गोयल, अध्यक्ष ली शोभा चाहिल, सचिव ली हंसा सेलारका, कोषाध्यक्ष संतोष सराफ, पूर्व अध्यक्ष रश्मि मिश्रा, ली हेमलता अग्रवाल, ली मंजू शाह, गायत्री कश्यप, चित्रलेखा कास्कार आदि सदस्य उपस्थित थे।


