
बिलासपुर। गुरु घासीदास विश्वविद्यालय (केंद्रीय विश्वविद्यालय) नैक से ए++ ग्रेड प्राप्त विश्वविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ द्वारा दिनांक 31 मई, 2025 को सुबह 11 बजे प्रशासनिक भवन में इंटीग्रेटेड पर्सनालिटी डेवेल्पमेंट प्रोग्राम विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री हरिकृष्णा गोहिल ने कहा कि शिक्षक साधारण नहीं होता उसके भीतर असाधारण क्षमता होती है जिसके माध्यम से वो विद्यार्थियों को सामर्थ्यवान बनाता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी का शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक और आध्यात्मिक विकास के द्वारा व्यक्तित्व विकास किया जा सकता है। विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास में इंटीग्रेटेड पर्सनालिटी डेवेल्पमेंट प्रोग्राम का बहुत अधिक महत्व है। इसके माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप राष्ट्र को समर्पित विद्यार्थियों का निर्माण किया जा सकता है।
इस अवसर पर प्रो. मनीष श्रीवास्तव, प्रभारी कुलपति ने कहा कि सभी में एक समान क्षमता होती है तथा उसका विकास उपयुक्त शिक्षा के द्वारा किया जा सकता है। इस कोर्स के माध्यम से व्यक्तित्व विकास से जुड़ी विभिन्न बाधाओं को दूर किया जा सकता है। इस प्रकार के कार्यक्रम एवं उपयुक्त पाठ्यक्रम से विद्यार्थियों के अंदर छिपी प्रतिभा को उभारा जा सकता है।
इससे पूर्व कार्यक्रम के प्रारंभ में पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिह्न भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया गया। स्वागत उद्बोधन प्रो. शैलेन्द्र कुमार अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने दिया। विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री एच.एन. चौबे ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अमित कुमार गुप्ता, समन्वयक, आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ ने किया। व्याख्यान में विश्वविद्यालय के विभिन्न विद्यापीठों के अधिष्ठातागण, विभागाध्यक्षगण, शिक्षक एवं अधिकारी उपस्थित रहे।