पुण्य श्लोक लोकमाता अहिल्याबाई बाई होलकर त्रिशताब्दी वर्ष जन्म जयंती के अवसर पर नूतन कन्या विद्यालय सरकंडा बिलासपुर में व्याख्यान किया गया जिसमें मुख्यवक्ता शोभा सुधाकर बिबे ने अहिल्याबाई के विषय मे अपना उद्बोधन दिया जिसमें उन्होंने कहा अहिल्याबाई बचपन से महान शिवभक्त रही मालवा प्रान्त के महारानी अहिल्याबाई ने अपने शासन काल मे मुगल साम्राज्य द्वारा छतिग्रस्त किये काशी विश्वनाथ , सोमनाथ , जैसे सभी बारह ज्योतिर्लिंगों का पुनर्निर्माण कराया साथ अनेकों मंदिर का निर्माण एवम जीर्णोद्धार कराया बाल्यकाल से विलक्षण व्यक्तित्व रही अहिल्याबाई ने अपने राज्य चहुमुखी विकास कराया और होलकर वंस का नाम रोशन किया ,

अनेक कुएं तालाब , नहर तालाबो में घाट भी बनवाये जिसके आज भी प्रत्यक्ष उदाहरण काशी में अहिल्याबाई घाट के नाम से जाना जाता है , कार्यक्रम में आयोजन समिति के जिलाध्यक्ष धीरेंद्र दुबे ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे देश मे महान महामना हुए कुछ का इतिहास में उल्लेख हुआ और कुछ को विश्मृत कर दिया गया कारण जो भी हो लेकिन ऐसे महान महामना को आज के पीढ़ी को जानने की आवश्यकता है वो आज भी हमारे लिए प्रेरणास्रोत हैं उनके जीवन मे किये गए कार्यो से हम बहुत कुछ सिख सकते हैं उनमें अहिल्याबाई भी एक है

अपने जीवन काल मे अथाह दुखो को झेलते हुए भी राजधर्म का निर्वहन किये आज कि पीढ़ी थोड़े से दुख से ही विचलित हो जाते हैं और संतुलन बिगड़ जाता ऐसे लोगो को अहिल्याबाई की जीवनी पढ़नी चाहिए , कार्यक्रम में नूतन कन्या विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती गायत्री तिवारी , जिला आयोजन समिति के सदस्य महेश ठाकुर सहित स्कूल के सैकड़ों छात्राएं उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन प्रियंबदा पांडेय ने किया

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *