कोरिया जिला के बैकुंठपुर के जामपानी शासकीय हाई स्कूल की व्याख्याता रुचि नामदेव प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित, शाला परिवार नामदेव और चौधरी परिवार में खुशी की लहर
शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के उपलक्ष में, गणतंत्र दिवस 2025 के अवसर पर स्कूल शिक्षा विभाग जिला कोरिया के द्वारा रुचि नामदेव व्याख्याता (शास. हाई स्कूल जामपानी बैकुंठपुर) पति श्री विवेक नामदेव को जिला शिक्षा अधिकारी कोरिया छत्तीसगढ़ द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है। शाला प्रमुख ने बताया कि व्याख्याता रुचि नामदेव का स्कूल के विभिन्न सांस्कृतिक और शैक्षणिक कार्यक्रम में सराहनीय योगदान रहा है उन्होंने बताया स्कूल में आयोजित विभिन्न अवसरों पर कार्यक्रम में भी वे बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है , इस प्रशस्ति पत्र से शाला परिवार और उनके माता-पिता गर्वान्वित हैं, और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है। पिता बृज कुमार चौधरी ,माता इंदु चौधरी ,चाचा शत्रुघन चौधरी, चाची मनीषा चौधरी, भतीजी अवनी चौधरी, रितेश भैया, रुचि भाभी, राजकुमार बड़े पापा ,चंदन , लक्ष्मी चौधरी, आरोही, शिवराम, ज्योति, तनुश्री, हर्षिता, डाली बसंत जीजा , सीमा, हर्ष अनुष्का, माधुरी ,संतोष नामदेव, अतुल ,,निधि,अवधेश, भारती चाची, रमन, मौसमी, भूपेंद्र, पूजा, एवं समस्त राम दरबार परिवार बिलासपुर,की ओर से शुभकामनाये,,,