
चिट्ठी आई है..आई है..चिट्ठी आई है..
एक चिट्ठी मिली है, चूँकि आपके नाम से है और प्रतिलिपि में मुझे भेजी गई है तो उम्मीद है कि आपको भी मिल ही गई होगी. उस चिट्ठी के साथ यह पत्र में आपको लिख रहा हूँ, साथ ही राज्यपाल और ACB को भी भेज रहा हूँ. मुख्यमंत्री के गृह ज़िले से प्राप्त इस पत्र में दर्ज है कि:
1. मुख्यमंत्री @vishnudsai के निज सहायक द्वारा मुख्यमंत्री के क्षेत्र में कैंप कार्यालय खोलकर अधिकारियों से वसूली करके अवैध ‘वसूली उद्योग’ चलाया जा रहा है
2. अपने आप को पहले ही ‘सुपर CM’ बता चुकीं हमारी भौजी के नाम पर यह वसूली की जा रही है
3. कैंप कार्यालय से जारी एक अधिकृत पत्र में सभी विभागीय शासकीय कार्यालयों से जारी होने वाले सभी पत्रों की प्रतिलिपि कैंप कार्यालय को भेजे जाने के निर्देश दिए गए हैं
कृपया इसकी जाँच करवाकार इसे रोकने और दोषियों पर कार्रवाई करने के निर्देश जारी करें.
