
LIC भोपाल जोन के RM CLIA महेश वर्मा का आज 16 मई 2024 दिन गुरुवार को सुबह 11:00 बजे हेमू नगर, बिलासपुर के मेरे निजी कार्यालय बीमा ज्ञान केंद्र में पधारने पर शहर के युवा उद्योगपति एवं समाजसेवी प्रवीण झा की उपस्थिति में पूरे टीम द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
श्महेश वर्मा सर एवं प्रवीण झा का व्यवसायिक वार्तालाप हुआ और मेरे टीम के सदस्यों को सफलता के मंत्र से अवगत कराया l
48 मिनट के अल्प समय में दोनों ने अपने चीर अनुभवों का सार बताया जिससे टीम के सदस्यों ने सफलता का संकल्प लिया और उनका आभार व्यक्त किया ।
