




लायंस क्लब बिलासपुर मिडटाउन ने राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के साथ लायन शैल श्रीवास्तव जी की स्मृति में उनका जन्मदिन मनाया
लायंस क्लब बिलासपुर मिडटाउन की चार्टर लायन सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष सम्माननीय लायन शैल श्रीवास्तव दीदी जी की स्मृति में 6 सितंबर उनके जन्मदिन को बच्चों के साथ मनाया गया। मैडम प्रेमलता तिवारी जी एवं मैडम अनामिका राठौर जी के साथ अध्यक्ष लायन आरती साहू जी..माइक्रो चेयरपर्सन लायन संध्या पांडेय जी..पूर्व अध्यक्ष लायन सावित्री मिश्रा जी..डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन प्रीती प्रसाद जी..सक्रिय सदस्य लायन अंजिता उपाध्याय जी एवं लायन शैल श्रीवास्तव जी की बेटी लायन आरती अम्बष्ट जी ने बच्चों से केक कटवाकर कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर उनका जन्मदिन मनाया एवं उन्हें याद किया। आज 6 सितंबर लायन शैल श्रीवास्तव जी के जन्मदिन को एक यादगार स्मृति के रूप में संजोया गया। भारतीय समाज स्वस्थ रहे और आने वाली पीढ़ियां निरोगी रहे..इसके लिए हर वर्ष देशभर में पोषण के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जाता है। स्वस्थ पोषण ही पीढ़ियों के स्वास्थ्य का आधार होता है। इस बात को जानते हुए भारत सरकार एवं महिला और बाल विकास मंत्रालय द्वारा पोषण के प्रति जागरूकता अभियान राष्ट्रीय स्तर पर सितंबर के प्रथम सप्ताह (1 से 7 सितंबर) में चलाया जाता है..इसी कारण इसे राष्ट्रीय पोषण सप्ताह कहा जाता है। राष्ट्रीय पोषण सप्ताह पर लायंस क्लब बिलासपुर मिडटाउन ने बच्चों को फल वितरण किया और पौष्टिक आहार की जानकारी दी।




