


लायंस क्लब बिलासपुर मिडटाउन ने स्कूल में शैक्षणिक सामग्री एवं खाद्य सामग्री बांटी एवं शिक्षकों का सम्मान किया
लायंस क्लब बिलासपुर मिडटाउन ने शनिचरी पड़ाव स्थित शासकीय बालमन्दिर एवं प्राथमिक शाला में शिक्षण सामग्री बांटी। माइक्रो चेयरपर्सन लायन आरती अम्बष्ट जी ने बच्चों को शिक्षा के महत्व के विषय में बताया एवं बच्चों ने पहाड़ा कविताएँ सुनाई। क्लब के द्वारा बच्चों को बूंदी,सेव,चॉकलेट,बिस्किट,चिप्स एवं केले दिए गए। इस स्कूल की वर्तमान शिक्षिकाओं सम्माननीय प्रेमलता तिवारी जी एवं अनामिका राठौर जी का सम्मान किया गया उन्होंने बताया की ये स्कूल आजादी के पहले 1907 से संचालित है और आज भी शिक्षा प्रदान कर रहा है। इस अवसर पर जोन चेयरपर्सन लायन सुषमा तिवारी जी,माइक्रो चेयरपर्सन लायन संध्या पांडेय जी एवं अध्यक्ष लायन आरती साहू जी उपस्थित रही।



