लायंस क्लब बिलासपुर मिडटाउन ने वृक्षारोपण के साथ वृक्षों को राखियाँ बांध पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया

लायंस क्लब बिलासपुर मिडटाउन के द्वारा सावन के महीने में लायंस डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत जबड़ापारा स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में वृक्षारोपण किया गया। जिसमे अनेक औषधीय एवं जीवन उपयोगी पौधें स्कूल प्रांगण में लगाए गए जिससे वहा पौधों की उचित देखरेख होगी और पौधें सुरक्षित रहते हुए वृक्ष का रूप लेंगे। क्लब के सदस्यों के द्वारा वृक्षों को राखियाँ बाँधी गयी और पर्यावरण सुरक्षा का वचन दिया गया एवं स्कूल के बच्चों को इको फ्रेंडली बीजयुक्त तथा धान से बनी राखियों के विषय में बताया गया। बीजयुक्त राखियाँ पर्यावरण को नुकसान नही पहुचाती बल्कि हर एक राँखी एक नये पौधें को जन्म दे सकती है। 9 अगस्त को मनाये जाने वाले विश्व आदिवासी दिवस पर स्कूल के बच्चों ने आदिवासी संस्कृति से सम्बंधित वेशभूषा रख नृत्य प्रस्तुत किया। स्कूल की प्राचार्य शाईस्ता बेगम जी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया एवं शिक्षकगण आशाशील जी,सपना ताम्रकार जी,विकास चन्देल जी,अजिंक्य तमहन जी ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन आरती साहू जी, सचिव लायन नीना गरेवाल जी,कोषाध्यक्ष लायन रचना ताम्रकार जी, वरिष्ट सदस्य लायन सावित्री मिश्रा जी,सक्रिय सदस्य लायन ममता वर्मा जी,लायन मनि जायसवाल जी उपस्थित रही।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *