लायंस क्लब बिलासपुर रॉयल 3233C रीजन 6 जोन 1 के द्वारा आज पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत विश्वधारम संस्था श्री राम बर्तन बैंक को 100स्टील की थाली और 100 ग्लास प्रदान किए गए l
इस संस्था के द्वारा निःशुल्क बर्तन सेवा दी जाती हैं l कार्यक्रम में लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन रोहन शाह, सचिव लायन परमजीत सिंह उबेजा, कोषाध्यक्ष लायन डॉ बरखा रानी सिंह, जोन चेयरर्पसन लायन मोनिका लांबा, लायन कमल छाबड़ा, लायन एकता मलिक, लायन अशविंदर सिंह जी उपस्थित थे l
विश्वधारम संस्था के संयोजक श्री चंदकांत साहू , श्रीमति रंजिता साहू , श्री जितेन्द्र साहू सक्षम संस्था से श्री अनूप पांडे उपस्थित थे l कार्यक्रम को सफल बनाने डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन डॉ दीपिका चौरसिया,लायन कमल टुटेजा ,लायन शंकर आहूजा,लायन प्रवीण सलूजा जी का विशेष सहयोग रहा

बर्तन बैंक में बर्तन निःशुल्क दिया जाता है जिनका उपयोग वह संस्था प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण के लिए करेगी छोटे छोटे घरेलू व सामाजिक आयोजनों में होने वाले प्लास्टिक के प्लेट चम्मच ग्लास का इस्तेमाल पर्यावरण को नुक्सान पहुचाता है अध्यक्ष लायन रोहन शाह ने कहा आगे भी ऐसे कार्य करते रहेंगे l

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *