





लायंस क्लब बिलासपुर वसुंधरा ने बच्चों के बीच में चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता रखी
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर लायंस क्लब वसुंधरा ने अशोकनगर स्थित न्यू मॉडर्न हाई स्कूल में दो वर्ग में चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता रखी जिसमें विषय स्वतंत्रता दिवस एवं स्वतंत्रता सेनानियों के ऊपर रखा गया क्लास 5th से 7th तक की बच्चों में चित्रकला प्रतियोगिता रखी गई जिसमें फर्स्ट पिंकी ठाकुर सेकंड जीनत खान और थर्ड अमन राव विजेता हुएएवं 8 से 10th तक के बच्चों में निबंध प्रतियोगिता रखी गई जिसमें फर्स्ट पिंकी पटेल सेकंड जीनत खान थर्ड कार्तिक भोंसले विजेता बने एवं देश भक्ति गीत में प्रिंसी ठाकुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया कार्यक्रम का आयोजन क्लब अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा एवं सचिव अर्चना तिवारी ने किया उनका सहयोग डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन सुधा परिहार ने किया स्कूल की प्रिंसिपल किरण सिंह ठाकुर ने कार्यक्रम का संचालन व्यवस्थित रूप से किया उपस्थित सदस्यों में अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा सचिव अर्चना तिवारी कोषाध्यक्ष विनीता मिश्रा सुधा परिहार एमजेएफ संजना मिश्रा,सीता तिवारी रहीं
प्रतियोगिता में जीते हुए सभी बच्चों को अध्यक्ष के सहयोग सेउपहार दिए गए एवं अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी ने बच्चों को पढ़ाई के प्रति प्रेरित करते हुए समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी से अवगत कराया विद्यालय के प्रिंसिपल किरण सिंह ठाकुर एवं नवल किशोर सिंह ने क्लब के सभी पदाधिकारीयों का आभार व्यक्त किया वसुंधरा क्लब शिक्षा, बालिका सम्मान एवं सेवा कार्यों में हमेशा अग्रणी रहता है विद्यालय के स्टाफ में दिनेश साहू, काजल भट्टाचार्य, हिमांशी कदम ,स्वाती धनकर और पंचराम साहू उपस्थित रहे




