
लायंस क्लब बिलासपुर वसुंधरा
प्रतिस्पर्धा
मटकी सजाओ प्रतियोगिता
जन्माष्टमी के अवसर पर
लायंस क्लब बिलासपुर वसुंधरा ने क्लब सदस्यों के बीच में मटकी सजाओ प्रतियोगिता रखी यह प्रोग्राम PMJF एवं डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन रश्मि लता मिश्रा जी के द्वारा ऑर्गेनाइज किया गया जिसमें प्रथम सचिव अर्चना तिवारी, चुनी गई सभी को रश्मि लता मिश्रा जी के द्वारा अध्यक्ष शोभा त्रिपाठी जी के हाथों से सम्मानित किया गया
लायंस क्लब वसुंधरा से
कोषाध्यक्ष सुधा परिहार, सलमा बेगम, शोभा चाहिल, गायत्री कश्यप, मंजू मिश्रा, मंगला कदम, मंजुला शिंदे, उषा मुद्लियार, संजना मिश्रा, साधना दुबे, प्रिया शर्मा, उपस्थित रही
