लायंस क्लब बिलासपुर विंग्स की नॉमिनेशन कमेटी की बैठक ऑनलाइन संपन्न हुई इस अवसर पर क्लब के अन्य सदस्यों के अलावा क्लब की गाइडिंग लायन लायन फरहीन चिश्ती लायन परमजीत सिंह सलूजा एवं लायन राजेश सुखरामानी एवं क्लब के बी ओ डी टीम के साथ नयी टीम का गठन सर्वसहमति से किया गया।इस प्रकार 2025/2026 के लिये चयनित की गयी लायंस क्लब बिलासपुर विंग्स की नयी टीम में निर्वाचित अध्यक्ष ला इक़बाल हक़ सचिव ला.शिवांग सराफ़ कोषाध्यक्ष ला. सुनील लांबा प्रथम उपाध्यक्ष ला.शिवांग सराफ़ द्वितीय उपाध्यक्ष ला. सुनील लांबा क्लब सहसचिव ला. नईम ख़ान क्लब प्रशासक ला. आबिद अली चिश्ती क्लब मार्केटिंग चेयर पर्सन ला. सादिक अली क्लब सर्विस चेयर पर्सन ला. रविंद्र सिंह एल सी आई एफ चेयर पर्सन ला. आकाश मेहता क्लब टेल ट्विस्टर ला एम जिशान टेमर ला नूरी फारूक पी आर ओ ला एम फारूक
क्लब डायरेक्टर डॉ आरिफ असलम डॉ शिफा असलम एंड ऑल विंग्स मेम्बर

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed