

लायंस क्लब इंटरनेशनल संस्था वसुंधरा क्लब बिलासपुर ने चैरिटी शो का आयोजन किया ।
लायंस क्लब वसुंधरा ने फन्ड रेसिंग के अंतर्गत चैरिटी शो का आयोजन किया
दिनांक 31 अगस्त रविवार को 36 मॉल में फिल्म परम सुंदरी का समय ढाई बजे से 5:30 तक जिसमें शहर के गणमान्य नागरिकों प्रतिष्ठित व्यापारी संघ सामाजिक संगठन लायंस क्लब बिलासपुर परिवार बिलासपुर सीनियर सभी डॉक्टर एस एवं लायंस क्लब इंटरनेशनल से विभिन्न पदाधिकारी इस चैरिटी शो में शामिल होने आ रहे हैं मुख्य अतिथि प्रथम वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रिपु दमन पुसरी जी रहेंगे लायंस क्लब वसुंधरा परिवार उनका स्वागत तहे दिल से करता है 31 अगस्त को 36 मॉल में फिल्म के बीच में लकी ड्रा भी निकाला जाएगा जिसमें फर्स्ट सेकंड प्राईस रखा गया है सभी अतिथियों के लिए गिफ्ट
क्लब अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा
सचिव अर्चनातिवारी कोषाध्यक्ष विनीता मिश्रा एवं पूरा वसुंधरा परिवार चैरिटी शो में सभी अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों का स्वागत करता है

