लायंस क्लब इंटरनेशनल संस्था वसुंधरा क्लब बिलासपुर ने चैरिटी शो का आयोजन किया ।

लायंस क्लब वसुंधरा ने फन्ड रेसिंग के अंतर्गत चैरिटी शो का आयोजन किया
दिनांक 31 अगस्त रविवार को 36 मॉल में फिल्म परम सुंदरी का समय ढाई बजे से 5:30 तक जिसमें शहर के गणमान्य नागरिकों प्रतिष्ठित व्यापारी संघ सामाजिक संगठन लायंस क्लब बिलासपुर परिवार बिलासपुर सीनियर सभी डॉक्टर एस एवं लायंस क्लब इंटरनेशनल से विभिन्न पदाधिकारी इस चैरिटी शो में शामिल होने आ रहे हैं मुख्य अतिथि प्रथम वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रिपु दमन पुसरी जी रहेंगे लायंस क्लब वसुंधरा परिवार उनका स्वागत तहे दिल से करता है 31 अगस्त को 36 मॉल में फिल्म के बीच में लकी ड्रा भी निकाला जाएगा जिसमें फर्स्ट सेकंड प्राईस रखा गया है जिसके अंतर्गत प्रथम अरविंद वर्मा एवं द्वितीय संजना मिश्रा लकी ड्रा में विजयी हुई सभी अतिथियों के लिए गिफ्ट रखा गया
क्लब अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा
सचिव अर्चनातिवारी कोषाध्यक्ष विनीता मिश्रा डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन शोभा त्रिपाठी जी सुधा परिहार, अंबुज पांडे, सावित्री जायसवाल ,शोभा चाहिल ,गायत्री कश्यप ,मंजुला शिंदे ,शारदा कश्यप , हंसा सेलारका , मंगला देवरस ,उषा मुदलियार , मंगला कदम , सलमा बेगम, मंजू मिश्रा, मंजू तिवारी, सीता तिवारी, सुजाता मिश्रा, किरण बाजपेई, प्रीती खरे, रत्ना खरे, वायला सिंह सभी ने चैरिटी शो में अपना सहयोग दियाएवं पूरा वसुंधरा परिवार चैरिटी शो में सभी अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों का स्वागत करता है डिस्ट्रिक्ट सेPDG दिलीप भंडारी जी, राकेश पांडे ,आशीष अग्रवाल ,नितिन सलूजा, रीजन चेयरपर्सन बी महेश कुमार, जोन चेयरपर्सन सुषमा तिवारी, एकता मलिक,रोशनी दीक्षित, रीता राजगीर, शैलेश बाजपेई, चंदा बंसल, सभी ने अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम को सफल बनाया लायंस क्लब सेवा , स्माइल ,शक्ति, रॉयल , मेन क्लब बिलासपुर, गोल्ड, उत्कर्ष, आदि क्लबो ने अपना सहयोग कार्यक्रम मैं शामिल होकर किया
लायंस क्लब वसुंधराका फन्ड रेसिंग का चैरिटी शो प्रोग्राम शानदार तरीके से संपन्न हुआ और एक बड़े स्तर पर हिट हुआ

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed